विधवाओं का करता था यौन उत्पीड़न, महिलाओं ने की हत्या और जलाया शव, पुलिस हिरासत में 10 लोग
महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ओडिशा के एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक शख्स विधवा और बुजुर्ग महिलाओं का यौन उत्पीड़न करता था. इस बात से कई महिलाएं परेशान थी. यहां तक कि उस व्यक्ति को चेतावनी भी दी, लेकिन जब वह नहीं माना तो महिलाओं ने मिलकर उसकी हत्या कर दी.;
ओडिशा के गजपति जिले के कुइहुरू गांव में 60 साल के कांबी मलिक का नाम महिलाओं के लिए डर का पर्याय बन चुका था. गांव की कई महिलाएं उस पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगा चुकी थी, लेकिन बार-बार चेतावनी के बावजूद उसका व्यवहार नहीं बदला.
2 जून की रात, जब कांबी मलिक का परिवार घर से बाहर था. गांव की कुछ महिलाओं ने मिलकर उस पर हमला कर दिया. एक महिला ने पुलिस को बताया कि कांबी ने उसके साथ जबरदस्ती की थी, लेकिन डर के कारण वह चुप रही. उसी डर और गुस्से में जब कांबी अपने घर के बरामदे में सो रहा था, महिला ने उस पर धारदार हथियार से वार कर दिया.
शव की बरामदगी और पुलिस जांच
हत्या के बाद महिलाओं ने कांबी मलिक के शव को गांव से दो किलोमीटर दूर जंगल में ले जाकर जला दिया. जब परिवार ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, तब पुलिस ने जांच शुरू की और जंगल से उसका अधजला शव बरामद किया.
गिरफ्तारी और खुलासे
पुलिस ने इस मामले में आठ महिलाओं समेत दस लोगों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पता चला कि गांव की कई विधवाओं के साथ कांबी मलिक के अवैध संबंध थे और लंबे समय से उसका व्यवहार गांव में तनाव का कारण बना हुआ था. स्थानीय लोगों का कहना है कि महिलाओं का यह कदम 'न्याय' की तलाश में उठाया गया, क्योंकि उन्हें बार-बार की शिकायतों के बावजूद राहत नहीं मिली थी.
जादू-टोने का आरोप
गांव में अफवाह थी कि कांबी जादू-टोना करता है और खुद को हीलर या नीम हकीम के रूप में पेश करता है. उसकी इन हरकतों से लोगों के मन में उसके लिए डर और नाराजगी दोनों बढ़ती जा रही थी. साथ ही, उस पर गांव की विधवा महिलाओं के साथ अवैध संबंध और यौन शोषण के भी आरोप लगते रहे. काम्बी की पत्नी चार साल पहले इस दुनिया को अलविदा कह चुकी थी, जिसके बाद से उसका यह हाल है.