पोर्न रैकेट चलाने वाली स्वेता खान के तृणमूल नेताओं से संबंध, तस्वीरें वायरल होने पर बीजेपी ने उठाए सवाल
इस बीच, सोशल मीडिया पर श्वेता खान का एक फेसबुक प्रोफाइल 'Sweta Khatoon' वायरल हो रहा है जिसमें वे कई तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेताओं जैसे मंत्री अरूप रॉय, सांसद सुदीप बंदोपाध्याय और पूर्व मंत्री राजीब बनर्जी के साथ दिखाई दे रही हैं. कवर फोटो में ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी भी हैं.

बंगाल के हावड़ा जिले के डोमजुड़ से सामने आया शर्मनाक मामला, जहां श्वेता खान और उनके बेटे पर पोर्नोग्राफिक रैकेट चलाने का आरोप है. दोनों एक फिल्म प्रोडक्शन हाउस के नाम पर "सॉफ्ट पॉर्न" वीडियो बनाते थे. शिकायत के बाद दोनों फरार हैं. आरोप है कि इन्होंने एक युवती को जबरन घर में बंद करके पोर्न फिल्म में काम करने से इनकार करने पर बेरहमी से पीटा. पीड़िता के हाथ-पैर और दांत तोड़ दिए गए, यहां तक कि लोहे की रॉड डालने की कोशिश भी की गई.
इस बीच, सोशल मीडिया पर श्वेता खान का एक फेसबुक प्रोफाइल 'Sweta Khatoon' वायरल हो रहा है जिसमें वे कई तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेताओं जैसे मंत्री अरूप रॉय, सांसद सुदीप बंदोपाध्याय और पूर्व मंत्री राजीब बनर्जी के साथ दिखाई दे रही हैं. कवर फोटो में ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी भी हैं.
BJP ने इस मुद्दे पर ममता सरकार को घेरा, और आरोप लगाया कि 'अपराधियों का TMC से गहरा संबंध है, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई – ये कानून व्यवस्था की पूरी नाकामी है. - बीजेपी नेत्री प्रियांका टिबरेवाल.
TMC की ओर से अब तक कोई बयान नहीं
पीड़िता की हालत नाज़ुक है और वह सागर दत्ता मेडिकल कॉलेज में भर्ती है, जबकि पुलिस मां-बेटे की तलाश में जुटी है. एक अधिकारी ने बताया कि वे यह भी जांच कर रहे हैं कि क्या "इवेंट मैनेजमेंट" की आड़ में अश्लील फिल्मों का धंधा चलाया जा रहा था.