NTA ने UGC NET दिसंबर 2024 का रिजल्ट किया जारी, ऐसे डाउनलोड करें अपना स्कोरकार्ड
UGC NET December 2024 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने 22 फरवरी को UGC NET दिसंबर 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया. कुल 849166 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 6 लाख 49 हजार 490 अभ्यर्थी एग्जाम में शामिल हुए थे. इच्छुक उम्मीदवार ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं आइए, आपको बताते हैं कि आप अपना स्कोरकार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते हैं...;
UGC NET December 2024 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने 22 फरवरी को UGC NET दिसंबर 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया. कुल 849166 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 6 लाख 49 हजार 490 अभ्यर्थी एग्जाम में शामिल हुए थे, जिसमें से 5158 कैंडिडेट्स ने JRF और असिस्टेंट प्रोफेसर, जबकि 48161 कैंडिडेट्स ने असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएसडी में एडमिशन के लिए क्वालीफाई किया है. वहीं, 114445 अभ्यर्थियों ने पीएचडी के लिए क्वालीफाई किया है.
यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) दिसंबर 2024 परीक्षा 3, 6, 7, 8, 9, 10, 16, 21 और 27 जनवरी 2025 को आयोजित की गई थी. यह एग्जाम सीबीडीटी मोड में 266 शहरों में 558 परीक्षा केंद्रों में आयोजित किया गया था.
849166 अभ्यर्थियों में से 477397 महिलाएं
बता दें कि 849166 अभ्यर्थियों में से 377718 पुरुष, 477397 महिलाएं और 51 थर्ड जेंडर हैं. यानी 43.77 फीसदी पुरुष, 56.22 फीसदी महिलाएं, और 0.01 फीसदी थर्ड जेंडर हैं.
फाइनल आंसर की कैसे तैयारी की गई?
एनटीए के अनुसार, कैंडिडेट्स की तरफ से मिली चुनौतियों का एक्सपर्ट्स के द्वारा सत्यापन किया गया. उसके बाद फाइनल आंसर की तैयार की गई.
बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को 40% (सामान्य श्रेणी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन-क्रीमी लेयर), अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति श्रेणियों के लिए 35% अंक प्राप्त करने की जरूरत है.
कैसे देखें रिजल्ट?
- सबसे पहले ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.
- UGC NET December 2024 Result लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपना एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर Submit बटन पर क्लिक करें.
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.