अब नहीं रुकेगा India vs Pakistan का महामुकाबला! सुप्रीम कोर्ट ने मैच रद्द करने से किया इनकार, कहा- किस बात की जल्दी है?

सुप्रीम कोर्ट ने भारत-पाकिस्तान मैच रद्द करने की याचिका ठुकरा दी. कोर्ट ने कहा- "किस बात की जल्दी है, यह तो बस एक मैच है." याचिका में पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से क्रिकेट खेलने पर सवाल उठाए गए थे. अब एशिया कप 2025 का महामुकाबला 14 सितंबर को दुबई में तय समय पर खेला जाएगा. जानें सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी, याचिका में क्या कहा गया और क्यों इस मैच को लेकर विवाद खड़ा हुआ.;

( Image Source:  SCI.gov.in )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 11 Sept 2025 12:53 PM IST

क्रिकेट का मैदान जब भारत-पाकिस्तान के बीच सजता है तो पूरा उपमहाद्वीप ठहर सा जाता है. ऐसे में एशिया कप 2025 का महामुकाबला 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होना है. लेकिन मैच से पहले सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल हुई, जिसमें इस हाई-प्रोफाइल मुकाबले को रद्द करने की मांग की गई.

याचिकाकर्ता की दलील थी कि पाकिस्तान के साथ ऐसे हालात में क्रिकेट खेलना शहीदों की शहादत और जनता की भावनाओं का अपमान है. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया और चुटकी लेते हुए कहा – “किस बात की जल्दी है? यह तो बस एक मैच है, होने दो.”

सुप्रीम कोर्ट ने क्यों ठुकराई याचिका?

जस्टिस जे.के. माहेश्वरी और जस्टिस विजय बिश्नोई की बेंच ने साफ कहा कि इस मामले में तत्काल सुनवाई की कोई ज़रूरत नहीं है. मैच रविवार को होना है, और इसे रोकने का औचित्य अदालत को नहीं दिखता. कोर्ट का मानना है कि यह एक खेल है और इसे उसी रूप में देखने की ज़रूरत है.

याचिका में क्या कहा गया था?

यह याचिका चार लॉ स्टूडेंट्स ने उर्वशी जैन के नेतृत्व में दाखिल की थी. इसमें तर्क दिया गया कि पहलगाम आतंकी हमले और हालिया ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना राष्ट्रीय गरिमा और जनभावना के खिलाफ है. छात्रों का कहना था कि यह संदेश जाएगा कि भारत शहीदों की कुर्बानी को भूलकर दुश्मन देश के साथ खेल का जश्न मना रहा है.

‘पाकिस्तान के साथ खेलना गलत संदेश’

याचिका में यह भी कहा गया कि क्रिकेट मैच का उद्देश्य दोस्ती और सद्भावना बढ़ाना होता है. लेकिन जब आतंकवाद की छाया अब भी देश पर मंडरा रही हो, तब पाकिस्तान के साथ मैच खेलना शहीदों और उनके परिवारों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा होगा.

पीड़ित परिवारों की भावनाएं आहत होने की आशंका

याचिका में ज़ोर दिया गया कि भारत-पाकिस्तान मैच केवल खेल नहीं है, बल्कि यह राष्ट्रीय गर्व और सुरक्षा से भी जुड़ा मुद्दा है. अगर मैच आयोजित होता है तो शहीदों के परिवारों को गहरी चोट पहुंचेगी, जिन्होंने आतंकवाद के कारण अपने प्रियजनों को खोया.

कब और कहां होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला?

गौरतलब है कि एशिया कप 2025 का सबसे चर्चित मैच 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों देशों के बीच यह भिड़ंत हमेशा हाई-वोल्टेज रही है और दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है. सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद अब इस महामुकाबले के आयोजन पर कोई सवाल नहीं बचा है.

Similar News