तेलंगाना टनल हादसे में फंसे हुए सभी 8 मजदूरों ने गवाई जान: रिपोर्ट
Telangana Tunnel Collapse: तेलंगाना के नगरकुरनूल जिले में हुए टनल हादसे को पांच दिन से अधिक हो चुके हैं. इसमें आठ मजदूरों के फंसे होने की सूचना थी, लेकिन टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, सभी आठ मजदूरों की मौत हो चुकी है.;
Telangana Tunnel Collapse: तेलंगाना के नगरकुरनूल जिले में हुए टनल हादसे को पांच दिन से अधिक हो चुके हैं. इसमें आठ मजदूरों के फंसे होने की सूचना थी, लेकिन टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, सभी आठ मजदूरों की मौत हो चुकी है. सूत्रों के अनुसार, सुरंग से पानी निकाल दिया गया है, लेकिन बचाव दल को 13.8 किमी के स्थान पर लगभग 20 फीट कीचड़ और 13.4 किमी के स्थान पर लगभग 6 फीट कीचड़ मिला है, जिससे राहत कार्य में कठिनाई हो रही है. इस खबर की पुष्टि स्टेट मिरर नहीं करता है यह टाइम्स नाउ की रिपोर्ट पर आधारित है.
चूहा खनिकों की एक विशेष टीम, जिसने पहले भी बचाव कार्यकर्ताओं को खदान से निकालने में मदद की थी—जैसे उत्तराखंड में 2023 में सिल्कयारा सुरंग ढहने की घटना—अब इस बचाव प्रयास में भी शामिल हो गई है.
बचाव दल का हिस्सा रहे मुन्ना कुरैशी ने अभियान की चुनौतियों के बारे में बताया. दिन में एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा, "हमारी टीम ने उत्तरकाशी में 41 श्रमिकों को सफलतापूर्वक बचाया था. यहां भी कुछ कठिनाइयां हैं, लेकिन हम समस्या का समाधान निकाल लेंगे. यह एक बड़ा और महत्वपूर्ण मिशन है.
खबर अपडेट की जा रही है...