कॉलेज के निकलो नहीं तो... नेपाली छात्रा के सुसाइड के बाद छात्रों को पीटकर भगाया, मैडम से बहस का Video वायरल

ओडिशा के केआईआईटी विश्वविद्यालय में नेपाली छात्रा प्रकृति लामसाल की आत्महत्या से तनाव फैल गया. पूर्व प्रेमी द्वारा कथित उत्पीड़न की वजह से उसने यह कदम उठाया. घटना के बाद नेपाली छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया, जिससे प्रशासन ने नेपाल के सभी छात्रों को परिसर खाली करने का आदेश दिया. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और स्थिति नियंत्रण में है.;

( Image Source:  x )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 17 Feb 2025 3:07 PM IST

ओडिशा के केआईआईटी विश्वविद्यालय में रविवार शाम उस समय तनाव और अराजकता फैल गई, जब एक छात्रा अपने छात्रावास के कमरे में मृत पाई गई. मृतक की पहचान नेपाल की रहने वाली बी.टेक तृतीय वर्ष की छात्रा प्रकृति लामसाल के रूप में हुई है. हालांकि उसकी मौत का सही कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उसने आत्महत्या की है.

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, छात्रा को उसके पूर्व प्रेमी जो मैकेनिकल इंजीनियरिंग का छात्र था, द्वारा कथित रूप से परेशान किया जा रहा था. संभावना जताई जा रही है कि टूटे रिश्ते के कारण उसने यह कठोर कदम उठाया हो सकता है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी एक बयान जारी कर कहा कि बी.टेक तृतीय वर्ष की नेपाली छात्रा ने छात्रावास में आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, और मामले की जांच जारी है.

छात्रों ने किया था विरोध प्रदर्शन

छात्रा की मौत के बाद विश्वविद्यालय में नेपाली छात्रों ने जांच में ट्रांसपेरेंसी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने सड़कें जाम कर दीं और मृतक के पूर्व प्रेमी की गिरफ्तारी की मांग की. हालात बिगड़ने पर केआईआईटी प्रशासन ने नेपाल के सभी छात्रों को विश्वविद्यालय खाली करने का आदेश जारी किया. नोटिस में स्पष्ट किया गया कि 17 फरवरी से नेपाल के सभी अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए विश्वविद्यालय बंद रहेगा और उन्हें तत्काल परिसर छोड़ना होगा. वहीं, वायरल हो रहे वीडियो में विरोध करने वाले छात्रों को पीटकर कैंपस के बाहर निकाला जा रहा है.

नेपाली छात्रों को भेजा गया घर

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विश्वविद्यालय ने नेपाली छात्रों को उनके घर भेजने की व्यवस्था की और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है. परिसर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की दो प्लाटून तैनात की गईं. विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, पुलिस ने मृतक छात्रा के कमरे को सील कर दिया है और शव को उसके माता-पिता के आने तक शवगृह में रखा गया है.

प्रेमी से पुलिस कर रही पूछताछ

एक पुलिस अधिकारी ने बताया मृतका के परिवार को सूचित कर दिया गया है और आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. मामले की गहराई से जांच जारी है ताकि लड़की की मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके. इस बीच, सोशल मीडिया पर दोनों की बातचीत का एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है. इस क्लिप में एक युवक को लड़की से अपशब्द कहते और उसे मानसिक रूप से परेशान करते हुए सुना जा सकता है.

Similar News