NEET UG 2025 का नया अपडेट, छात्रों को एडमिशन के मिलेंगे और मौके, राउंड 3 में एमसीसी ने जोड़ीं 138 नई सीटें

मेडिकल के छात्रों के लिए खुशखबरी है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET UG 2025 राउंड 3 काउंसलिंग में एक बड़ा बदलाव किया है. अब कई सरकारी और ईएसआईसी मेडिकल कॉलेजों में कुल 138 नई एमबीबीएस सीटें जोड़ी गई हैं. इन सीटों पर उम्मीदवार अब अपनी नई चॉइस फिलिंग कर सकते हैं.;

( Image Source:  Canva )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 7 Oct 2025 4:19 PM IST

मेडिकल के छात्रों के लिए खुशखबरी है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने राउंड 3 काउंसलिंग के तहत कई सरकारी और ईएसआईसी मेडिकल कॉलेजों में 138 नई एमबीबीएस सीटें जोड़ी हैं. इन नई सीटों के जुड़ने से अब छात्रों को एडमिशन के और भी मौके मिलेंगे.

एमसीसी ने साथ ही ये भी साफ किया है कि आने वाले दिनों में सीटों की संख्या और बढ़ सकती है. इसी कारण राउंड 3 की चॉइस फिलिंग प्रक्रिया को फिलहाल बढ़ा दिया गया है. यानी जिन छात्रों को अब तक सीट नहीं मिल पाई थी, उनके लिए यह दौर नया गोल्डन चांस साबित हो सकता है.

कहां-कहां बढ़ीं नई एमबीबीएस सीटें?

एमसीसी द्वारा जारी सीट मैट्रिक्स के मुताबिक, जो कॉलेजों में नई सीटें जोड़ी गई हैं, उनमें प्रमुख हैं:

  • ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, बसईदारापुर (दिल्ली) – 42 सीटें
  • ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज, नरोदा (अहमदाबाद) – 25 सीटें
  • ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज, फरीदाबाद – 14 सीटें
  • ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज, अंधेरी (मुंबई) – 25 सीटें
  • ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, लुधियाना – 25 सीटें
  • स्वायत्त राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, अमेठी – 7 सीटें

इस तरह कुल 138 नई एमबीबीएस सीटें छात्रों के लिए जोड़ी गई हैं.

राउंड 3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट

एमसीसी ने बताया है कि NEET UG 2025 राउंड 3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 8 अक्टूबर को जारी किया जाएगा. हाल ही में एमसीसी ने एमबीबीएस, बीडीएस और बीएससी नर्सिंग कोर्सों के लिए राउंड 3 की वैकेंसी लिस्ट भी जारी की थी. इसमें कुल 4921 क्लियर वैकेंसी सीटें और 10737 वर्चुअल वैकेंसी सीटें शामिल हैं. यानी, हजारों छात्रों को अभी भी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश का मौका मिल सकता है.

झारखंड में भी जारी हुआ तीसरे राउंड का सीट मैट्रिक्स

इसी बीच झारखंड स्टेट कोटा NEET UG काउंसलिंग 2025 के लिए तीसरे राउंड का प्रोविजनल सीट मैट्रिक्स भी जारी किया गया है. इस बार झारखंड में कुल 277 सीटों पर एडमिशन के अवसर उपलब्ध हैं. इनमें एमबीबीएस, बीडीएस और बीएचएमएस कॉलेजों की सीटें शामिल हैं.

राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स), रांची – 6 सीटें

अनारक्षित: 3 | प्रारंभिक शिक्षा: 1 | अनुसूचित जाति: 1 | पिछड़ा वर्ग-I: 1

महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, जमशेदपुर – 5 सीटें

अनारक्षित: 2 | अनुसूचित जाति: 2 | पिछड़ा वर्ग-I: 1

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज, धनबाद – 2 सीटें

अनुसूचित जाति: 1 | पिछड़ा वर्ग-II: 1

शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज, हजारीबाग – 5 सीटें

अनारक्षित: 1 | प्रारंभिक शिक्षा: 1 | एसटी-एससी: 2 | बीसी-I: 1

फुलो झानो मेडिकल कॉलेज, दुमका – 4 सीटें

पीटीजी: 1 | एससी: 1 | बीसी-I: 2

मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज, पलामू – 3 सीटें

अनारक्षित: 1 | पीटीजी: 1 | बीसी-II: 1

नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज, आदित्यपुर – 11 सीटें

अनारक्षित: 3 | प्रारंभिक शिक्षा: 4 | एसटी-एससी: 2 | एससी: 1 | बीसी-I: 1

लक्ष्मी चंद्रवंशी मेडिकल कॉलेज, बिश्रामपुर – 2 सीटें

अनारक्षित: 2

बीडीएस कॉलेजों की सीटें

डेंटल इंस्टीट्यूट, रिम्स रांची – 4 सीटें

अनारक्षित: 2 | बीसी-I: 1 | बीसी-II: 1

अवध डेंटल कॉलेज, जमशेदपुर – 56 सीटें

अनारक्षित: 5 | प्रारंभिक शिक्षा: 22 | एसटी-एससी: 9 | एससी: 7 | बीसी-I: 5 | बीसी-II: 8

हजारीबाग डेंटल कॉलेज – 27 सीटें

प्रारंभिक शिक्षा: 15 | एसटी-एससी: 5 | बीसी-II: 7

बीएचएमएस कॉलेजों में भी खुला मौका

राजकीय होम्योपैथिक कॉलेज, गोड्डा – 26 सीटें

अनारक्षित: 10 | प्रारंभिक शिक्षा: 7 | एसटी-एससी: 1 | एससी: 3 | बीसी-I: 1 | बीसी-II: 4

देवकी महावीर कॉलेज, गढ़वा – 9 सीटें

अनारक्षित: 1 | प्रारंभिक शिक्षा: 4 | एसटी-एससी: 1 | एससी: 1 | बीसी-I: 1 | बीसी-II: 1

आरोग्यम कॉलेज, गढ़वा – 36 सीटें

अनारक्षित: 15 | प्रारंभिक शिक्षा: 9 | एसटी-एससी: 4 | एससी: 3 | बीसी-I: 2 | बीसी-II: 3

लक्ष्मी चंद्रवंशी कॉलेज, पलामू – 10 सीटें

अनारक्षित: 5 | प्रारंभिक शिक्षा: 3 | एसटी-एससी: 1 | एससी: 1

मां कलावती कॉलेज, रांची – 71 सीटें

अनारक्षित: 21 | प्रारंभिक शिक्षा: 22 | एसटी-एससी: 8 | एससी: 7 | बीसी-I: 5 | बीसी-II: 8

छात्रों के लिए बड़ा मौका

इस बार एमसीसी और झारखंड स्टेट काउंसलिंग, दोनों ने मिलकर उन छात्रों के लिए एक और अवसर खोला है जो पहले राउंड्स में सीट नहीं पा सके थे. नई सीटों के जुड़ने से अब उम्मीदवारों के पास सरकारी, ईएसआईसी और निजी मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन पाने के ज्यादा विकल्प हैं. एमसीसी के अनुसार, आगे भी कुछ कॉलेजों से सीटों की संख्या बढ़ाई जा सकती है. इसलिए छात्रों को सलाह दी गई है कि वे नियमित रूप से एमसीसी और राज्य काउंसलिंग वेबसाइट पर अपडेट चेक करते रहें.

Similar News