कौन है कथावाचक इंद्रेश की दुल्हन शिप्रा का Ex Husband, सोशल में Viral तस्वीरों ने बनाया नया तमाशा? जानें Viral दावों का सच

वृंदावन के मशहूर कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी की खुशियां अभी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी ही थीं कि अचानक उनकी दुल्हन शिप्रा को लेकर नए वायरल दावे सामने आ गए. इंटरनेट पर उनके कथित पूर्व पति और पुराने रिश्तों से जुड़े फोटो और स्क्रीनशॉट्स तेजी से फैलने लगे.;

( Image Source:  x-@dudeitsokay )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 12 Dec 2025 8:00 PM IST

वृंदावन के लोकप्रिय कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की हालिया शादी इंटरनेट पर जबरदस्त सुर्खियां बटोर रही है. 5 दिसंबर को जयपुर में हुई इस शाही शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. लेकिन जितनी तेजी से इंद्रेश और उनकी पत्नी शिप्रा की शादी वायरल हुई, उतनी ही तेजी से इस जोड़े को लेकर कई दावे, स्क्रीनशॉट और पोस्ट भी इंटरनेट पर फैलने लगे. 

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि शिप्रा शर्मा ने एक नहीं बल्कि तीसरी बार शादी रचाई है. इतना ही नहीं, अब उनके एक्स हसबैंड की फोटो भी सामने आई है, जिसके बारे में सोशल मीडिया पर डिटेल भी आई है. चलिए ऐसे में जानते हैं आखिर कौन है शिप्रा शर्मा के एक्स-हसबैंड.

कौन है शिप्रा शर्मा के एक्स-हसबैंड

एक्स पर @dudeitsokay नाम के एक यूजर के पोस्ट पर एक-दूसरे यूजर ने रिप्लाई देते हुए उनके एक्स-हसबैंड का नाम बताया है. Ancient-Standard95766h के अनुसार उनके पति का नाम गौतम शर्मा है. हालांकि, स्टेट मिरर इस दावे की पुष्टि नहीं करता है.

क्या शिप्रा ने बदला अपना नाम?

एक्स पर @dudeitsokay नाम के एक यूजर ने पोस्ट शेयर किया है, जिसमें यूजर ने शिप्रा और इंद्रेश के साथ-साथ उनके एक्स-हसबैंड की फोटो शयर की है. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है 'इंद्रेश जी की पत्नी का असली नाम शिप्रा बावा है, शर्मा नहीं और उनकी पहले ही दो शादियां हो चुकी हैं, कृष्ण सदा सहायता जीतस अजेय हैं, वे अब कथावाचकों को धोखा दे रहे हैं.' 

टिकटॉकर रह चुकी है शिप्रा

एक सोशल मीडिया यूज़र ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए दावा किया कि शिप्रा शर्मा पहले टिकटॉक पर वीडियोज बनाती थी. इतना ही नहीं, साल 2022 में शिप्रा ने कनाडा के लड़के से शादी रचाई, जिसके बाद वह हनीमून पर मालदीव गई.  फिर तीन महीने हो गए... लड़के के पीछे पड़ी थी कनाडा ले जाने के लिए... वो बेचारा थोड़ा लेट हो गया ले जाने में तो डायवोर्स फाइल कर दिया. 

Similar News