Begin typing your search...

बाल-बाल बची आंख... जनता की मदद करने का ऐसा अंजाम, BJP ने शंकर घोष और खगेन मुर्मू पर हमले को लेकर कहा - TMC ने रची साजिश

Nagarkata News: भाजपा का दावा शंकर घोष और सांसद खगेन मुर्मू के काफिले पर हमला पर पथराव किया गया, जिससे उनकी आंख के नीचे की हड्डी टूट गई है.इस घटना ने राजनीतिक तनाव को और बढ़ा दिया है. BJP ने अपने चुने प्रतिनिधियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है.

बाल-बाल बची आंख... जनता की मदद करने का ऐसा अंजाम, BJP ने शंकर घोष और खगेन मुर्मू पर हमले को लेकर कहा - TMC ने रची साजिश
X
( Image Source:  @SuvenduWB )

Jalpaiguri News: पश्चिम बंगाल में विपक्षी नेताओं पर हमले की घटनाएं बढ़ रही हैं. सोमवार को भाजपा विधायक शंकर घोष और सांसद खगेन मुर्मू पर हमला किया गया. इस दौरान उन्हें गंभीर चोटें आई हैं. दोनों नेता जब बाढ़ प्रभावित नागरकाटा इलाके में जायजा लेने गए थे, तभी उन पर हमला किया गया. अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है.

जानकारी के अनुसार, शंकर घोष और सांसद खगेन मुर्मू के काफिले पर हमला पर पथराव किया गया, जिससे उनकी आंख के नीचे की हड्डी टूट गई है. भाजपा ने हमले के लेकर बड़ा दावा किया है.

हमले में नेताओं को लगी गंभीर चोटें

बीजेपी ने बताया कि बीजेपी विधायक डॉ. शंकर घोष राहत कार्यों का निरीक्षण कर रहे थे, तब उनके काफिले पर लोगों ने पत्थर फेंके. घोष के बाएं चेहरे की हड्डी (मैक्सिला) टूटने के कारण उनकी बाईं आंख के नीचे का हिस्सा गंभीर रूप से प्रभावित हुआ है.

शंकर को रेफर किया सिलीगुड़ी

पार्टी ने यह भी बताया कि हमले के बाद तुरंत खगेन मुर्मू को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालात गंभीर होने पर उन्हें बेहतर देखभाल के लिए सिलीगुड़ी रेफर किया गया. हमले के बहुत से वीडियो सामने आए हैं, जिसमें साफ दिख रहा है कि मुर्मू खून से लथपथ थे और पार्टी के लोग उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाने की कोशिश कर रहे थे. शंकर घोष को भी इस घटना में हल्की चोटें आईं.

बंगाल के राज्यपाल का बयान

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने भाजपा सांसद खगेन मुर्मू और भाजपा विधायक शंकर घोष पर हुए हमले पर कहा, "जनता के निर्वाचित प्रतिनिधि, सांसद और विधायक पर हमला बेहद चौंकाने वाला है, ऐसा कुछ जो लोकतंत्र में कभी नहीं सुना गया

TMC पर लगाए आरोप

BJP ने इस हमले के पीछे तृणमूल कांग्रेस (TMC) का हाथ बताया है. भाजपा ने कहा कि यह हमला राहत कार्यों में बाधा डालने और विपक्षी नेताओं को डराने की कोशिश है. उन्होंने इसे 'TMC का जंगल राज'बताया है. साथ ही इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. इस घटना ने राजनीतिक तनाव को और बढ़ा दिया है. BJP ने अपने चुने प्रतिनिधियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है.

बंगाल में बाढ़ से हालात खराब

पिछले कुछ दिनों से बंगाल बाढ़ की चपेट में है. कई जिलों जैसे- जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और अलीपुरदुआर बुरी तरह प्रभावित हैं. राहत एवं पुनर्वास के काम कठिन परिस्थितियों में जारी हैं. हाल ही में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया था.

केंद्र सरकार ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा, भूटान के साथ सीमापार नदियों से जुड़े मामलों पर भारत पहले ही मिल-जुलकर काम कर रहा है. यह भी बताया कि बाढ़ प्रबंधन योजनाओं के तहत राज्य को 1,290 करोड़ रुपये से अधिक राशि पहले ही जारी कर दी जा चुकी है.

India News
अगला लेख