इंटरनेट पर गर्दा उड़ा रहा इंडोनेशिया का 11 साल का बच्चा, लोग धड़ाधड़ बना रहे वीडियो; फिर क्यों मुसीबत में फंसी नाजमीन?
नवी मुंबई की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नाज़मीन सुलदे पर मर्सिडीज कार की छत पर डांस कर वीडियो बनाने को लेकर FIR दर्ज की गई है. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने रोड सेफ्टी नियमों की अनदेखी को लेकर नाराज़गी जताई और पुलिस कार्रवाई की मांग की. नाज़मीन ने बताया कि 7 पुलिसवाले उन्हें थाने ले गए, जहां 5 घंटे पूछताछ के बाद 8 धाराओं में केस दर्ज किया गया. नाजमीन ने इंडोनेशिया के 11 साल के बच्चे Rayyan Arkan Dikha के वीडियो पर रील्स बनाई थीं, जो काफी ट्रेंड कर रहा है.;
Aura Farming Dance Viral Videos: नवी मुंबई के खारघर इलाके में एक मर्सिडीज कार के ऊपर डांस कर वीडियो बनाने वाली यूट्यूबर नाज़मीन सुलदे पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही भारी विरोध शुरू हो गया था, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई. 24 वर्षीय कंटेंट क्रिएटर नाज़मीन के यूट्यूब पर 1 मिलियन से ज़्यादा सब्सक्राइबर और इंस्टाग्राम पर 8.5 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं.
नाज़मीन ने खुद इंस्टाग्राम स्टोरी पर जानकारी दी कि 23 जुलाई की रात करीब 7 पुलिसकर्मी उनके घर पहुंचे और उन्हें थाने ले गए. उन्होंने बताया, “हमसे थाने में करीब 5 घंटे तक पूछताछ हुई. मेरे और मेरी टीम पर 8 धाराओं में केस दर्ज किया गया है. समझ नहीं आ रहा कि आगे क्या होगा. बहुत डरी, अकेली और ट्रॉमा में महसूस कर रही हूं.”
विवादित वीडियो में नाज़मीन को नवी मुंबई की सड़कों पर चलती मर्सिडीज पर चढ़कर डांस करते हुए देखा गया, जो इंडोनेशिया के एक 11 वर्षीय बच्चे के वायरल वीडियो की नकल थी. नाज़मीन ने उसी स्टाइल में चश्मा पहनकर कार की छत पर डांस किया. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “On my way to 69th heartbreak with the same guy.”
वीडियो को अब तक 88 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, लेकिन कई लोगों ने इसे सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की. इंस्टाग्राम पर कई यूज़र्स ने मुंबई पुलिस को टैग कर गिरफ्तारी की अपील की. हालांकि यह वीडियो अब तक नाज़मीन के सोशल मीडिया से हटाया नहीं गया है.
यह मामला दिखाता है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाह में लोग किस हद तक जाकर कानून को चुनौती दे रहे हैं, और अब कानून भी ऐसे मामलों में सख्ती से निपट रहा है. हालांकि, नाजनीन के अलावा भी कई यूजर्स ने इस ट्रेंडिंग वीडियो पर रील्स बनाई हैं.