Begin typing your search...

'BJP विधायक अनिल उपाध्याय' के नाम से केवल अंडरवियर में नाचने का ये Video क्यों हो रहा Viral? सच्चाई आ गई सामने

सोशल मीडिया पर एक शख्स का अर्धनग्न अवस्था में नाचता वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे बीजेपी विधायक अनिल उपाध्याय का बताया जा रहा है. कई यूजर्स ने इसे स्कैंडल बताकर शेयर किया, लेकिन फैक्ट चेकर्स BOOM, Alt News और Factly ने साफ किया है कि "अनिल उपाध्याय" नाम का कोई बीजेपी विधायक है ही नहीं.

BJP विधायक अनिल उपाध्याय के नाम से केवल अंडरवियर में नाचने का ये Video क्यों हो रहा Viral? सच्चाई आ गई सामने
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 23 July 2025 11:08 PM IST

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स केवल अंडरवियर में एक फिल्मी गाने प्यार ने जहां रखा है..." पर नाचते हुए नजर आ रहा है.उसके हाथ में शराब का गिलास भी दिखाई दे रहा है और उसके आस-पास कुछ महिलाएं भी मौजूद हैं.यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कई लोग दावा कर रहे हैं कि यह शख्स बिहार के समस्तीपुर से बीजेपी विधायक अनिल उपाध्याय हैं. कुछ पोस्ट्स में गुजरात से जोड़कर भी दावे किए जा रहे हैं.

वायरल हुआ पुराना वीडियो

इस वीडियो को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन अब तक किसी भी आधिकारिक स्रोत या संबंधित व्यक्ति ने इसकी पुष्टि या खंडन नहीं किया है. वीडियो में दिखाई दे रहे व्यक्ति की पहचान को लेकर कोई ठोस सबूत नहीं मिला है.

सच्चाई- अनिल उपाध्याय नाम का कोई बीजेपी विधायक नहीं है

फैक्ट-चेकिंग वेबसाइट्स जैसे BOOM, Alt News, Factly आदि ने इस वायरल वीडियो की जांच की है और यह स्पष्ट किया है कि 'अनिल उपाध्याय' नाम का कोई व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी का विधायक नहीं है. दरअसल, यह नाम काल्पनिक (fictitious) है, जिसका पहले भी कई वायरल फर्जी मामलों में इस्तेमाल हो चुका है.

5 साल पुराना है वीडियो

जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो करीब पांच साल पुराना है, और पहले भी अलग-अलग झूठे दावों के साथ वायरल हो चुका है. सोशल मीडिया पर हर बार किसी नए राजनेता या पार्टी से जोड़कर इसे फैलाया जाता है, जिससे भ्रम की स्थिति बनती है और फर्जी खबरें वायरल होती हैं.

PIB और Grok का खंडन

फैक्ट-चेकिंग टूल Grok ने इस वीडियो को "misleading" बताया है और साफ कहा है कि यह किसी भी राजनीतिक व्यक्ति से जुड़ा हुआ नहीं है. इसी तरह, सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही जानकारी को PIB Fact Check या अन्य किसी सरकारी एजेंसी ने भी सत्यापित नहीं किया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में यह साफ है कि यह एक गलत और भ्रामक दावा है.

(डिसक्लेमर- इस खबर की पुष्टि स्टेट मिरर हिंदी नहीं करता है यह सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर है)

India News
अगला लेख