नजरबट्टू को देखते ही छूट जाती हैं बुरी आदतें... सोशल मीडिया पर दावा, जानें बुरी नजर से क्या है इसका कनेक्शन

Nazar Battus: नजरबट्टू आपको बुरी नजर से बचाता है. यह हमें बताता है कि हम पर किसी की नजर है और इसी से हमारा व्यवहार सुधर सकता है. वास्तु और पुरानी मान्यताओं में यह कर्मकुंडली रक्षा की भूमिका निभाता है. सोशल मीडिया पर ये फोटो तेजी से वायरल हो रही है.;

( Image Source:  tallstoreys instagram )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 16 July 2025 3:34 PM IST

Nazar Battus: कहते हैं नजर बहुत बुरी चीज होती है. एक बार किसी को लग जाए तो सेहत से लेकर आर्थिक स्थिति पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. भारत में तो नजर को काफी माना जाता है और उससे बचने के लिए नजरबट्टू (Drishti Bomma) भी लगाए जाते हैं. अब नजरबट्टू की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायल हो रही है.

नजरबट्टू जिसे देखकर हम बचपन में डर जाते थे. आज भी घरों की छत और घर के मेन गेट पर लोग इसे लगाते हैं. ऐसा माना जाता है कि नजरबट्टू आपको बुरी नजर से बचाता है. भारत व पाकिस्तान सहित कई संस्कृतियों में इसका अहम महत्व है.

नजरबट्टू कितना काम का?

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इंसान एक-दूसरे को आगे बढ़ता देख जलने लगता है. कुछ लोग हाय या नजर भी लगाते देते हैं, जिसका भयानक प्रभाव देखने को मिलता है. इसलिए नकारात्मक ऊर्जा को रोकने के लिए सड़क व घर की छत पर ये नजरबट्टू लगाए जाते हैं.

क्या है लॉजिक?

नजरबट्टू लगाने के पीछे एक गहरी मनोवैज्ञानिक समझ भी है. यह हमें बताता है कि हम पर किसी की नजर है और इसी से हमारा व्यवहार सुधर सकता है. वास्तु और पुरानी मान्यताओं में यह कर्मकुंडली रक्षा की भूमिका निभाता है. संस्कृतियों में मान्यता है कि किसी प्यारी चीज की ज्यादा तारीफ उसे बुरी नजर से में बदल देती है. नजरबट्टू उस तारीफ की नकारात्मक ऊर्जा को अपने अंदर समेट लेता है. साथ ही हमारा नुकसान होने से रोक देता है.

नजरबट्टू के प्रकार

नजरबट्टू भारत के अलावा कई देशों में उपयोग किया जाता है, सब नाम और थोड़ा रूप बदल जाता है. जैसे- तुर्की का नजर बॉनसुगू और ग्रीस का मति/मातकी. नजरबट्टू केवल धार्मिक या अलौकिक आस्था नहीं, बल्कि मानव मनोविज्ञान और सांस्कृतिक अनुष्ठानों का संगम है.

नजरबट्टू की वायरल फोटो

न्यूकैसल विश्वविद्यालय की एक रिचर्स में सामने आया कि बॉक्स के सामने नजरबट्टू रखा तो लोगों ने ज्यादा पैसे दिए. यानी नजरबट्टू का इतना प्रभाव है कि इसकी तस्वीर देखकर ही सब ईमानदारी दिखाने लगे. हिन्दू धर्म में इसका संबंध ग्रहों (जैसे शनि, राहु) और नजर विरोधी मंत्रों से जुड़ा है. अक्सर नजर उतारने के लिए तांत्रिक उपाय भी किए जाते हैं- नींबू, लाल मिर्च, नमक, कपूर आदि का प्रयोग.

Similar News