Begin typing your search...

हनीट्रैप में फंस गए नेता-अफसर! महाराष्ट्र में मीठी बातों से रचा गया साजिश का खेल, क्‍या है पूरा मामला?

Maharashtra News: महाराष्ट्र के एक बड़े नेता ने राज्य में हनी ट्रैप का जाल फैसले की बात की. उन्होंने दावा किया कि राज्य के 72 वरिष्ठ सरकारी अधिकारी और पूर्व मंत्री हनी ट्रैप के जाल में फंस सकते हैं. एक महिला ने भी इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले के सामने आते ही राजनीितक हंगामा देखने को मिल रहा है.

हनीट्रैप में फंस गए नेता-अफसर! महाराष्ट्र में मीठी बातों से रचा गया साजिश का खेल, क्‍या है पूरा मामला?
X
( Image Source:  canava )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Published on: 16 July 2025 11:57 AM

Maharashtra Honey Trap: हनी ट्रैप का जाल किसी दलदल से कम नहीं है. मीठी-मीठी प्यार भरी बातें करके महिलाएं लोगों को अपने प्यार के जाल में फंसाती हैं. कई बार नेता भी हनी ट्रैप के जाल में फंस जाते हैं. अब महाराष्ट्र में ऐसा ही हुआ है. एक बड़े नेता का दावा है कि राज्य के 72 वरिष्ठ सरकारी अधिकारी और पूर्व मंत्री हनी ट्रैप के जाल में फंस सकते हैं.

नासिक में मीडिया से बात करते हुए नेता जी ने इस बात का खुलासा किया. जैसे ही जानकारी सामने आई महाराष्ट्र की राजनीति में तो भूचाल आ गया. हर ओर एक ही बात की चर्चा हो रही है कि हनी ट्रैप मामले कौन-कौन से नेता का नाम शामिल होगा.

कैसे हुआ खुलासा?

एक महिला ने मुंबई नाका पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई. उसके पास हनी ट्रैप से जुड़े कई वीडियो भी प्रूफ के रूप में मौजूद बताए जा रहे हैं. हालांकि अभी जांच हो रही है कि ये हनी ट्रैप का ही मामला है या फिर कोई और बात है. नेता ने बताया कि नासिक के सीनियर ऑफिसर समेत मुंबई और पुणे के भी कई अधिकारी इस दलदल में फंसे हो सकते हैं.

फाइव स्टार होटल के वीडियो?

महिला के पास जिन वीडियो के होने दावा किया जा रहा है वो नासिक के फाइव स्टार होटल के बताए जा रहे हैं. इसमें कई दिग्गजों के नाम शामिल होने की बात सामने आई है. इसलिए सब चुप हैं. राजनीति में हनी ट्रैप का इस्तेमाल सालों से होता आ रहा है. महिला और पुरुष अपने प्यार के जाल में फंसाकर संबंधित व्यक्ति ने गोपनीय जानकारी निकलवा लेते हैं. हालांकि सच क्या है इसकी जांच की जा रही है.

सूत्रों का कहना है कि नासिक में अधिकारी के अलावा मुंबई और पुणे में भी सीनियर अधिकारी और नेता हनी ट्रैप में फंसे हुए हैं. अभी पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन दावे से ही राजनीति गलियारों में उथल-पुथल देखने को मिल रही है. ठाणे में भी तीन शिकायत दर्ज कराई गई है.

क्या है हनी ट्रैप?

हनी ट्रैप एक चाल है जिसमें महिला और पुरुष को किसी खास व्यक्ति के पास भेजा जाता है. यह व्यक्ति पहले आकर्षण और भावनात्मक जुड़ाव बनाता है, फिर धीरे-धीरे विश्वास हासिल कर महत्वपूर्ण जानकारी जैसे पासवर्ड, गोपनीय दस्तावेज या निजी बातें निकलवाता है. कई बार ब्लैकमेल करके पैसे वसूलते जाते हैं. यह तरीका पारंपरिक जासूसी से कहीं ज्यादा खतरनाक होता है क्योंकि यह इंसान की भावनाओं और कमजोरी का उपयोग करता है.

India News
अगला लेख