'MS Dhoni से ज्यादा मेरी पॉपुलैरिटी'! तमिलनाडु में चुनाव प्रचार के दौरान प्रशांत किशोर का दावा

Prashant Kishor: प्रशान किशोर ने तमिलनाडु में चुनाव प्रचार के दौरान बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि 2026 के चुनाव में मैं क्रिकेटर एमएस धोनी को पीछे छोड़आगे निकल जाऊंगा और उनसे ज्यादा तमिलनाडु में फेमस हो जाऊंगा. किशोर ने कहा कि मुझे अपनी लड़ाई जीतनी है. मुझे तमिलनाडु में सबसे लोकप्रिय बिहारी बनना है. किशोर ने कहा, तमिलनाडु चुनाव 2026 में टीवीके पार्टी की जीत का बड़ा दावा किया.;

( Image Source:  ani )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 27 Feb 2025 8:48 AM IST

Prashant Kishor: तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2026 को राजनीतिक दलों की तैयारी शुरू हो गई है. पार्टियों ने चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है. वहीं जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर चुनाव प्रचार के लिए तमिलनाडु पहुंचे. उन्होंने पीके तमिलगा वेत्री कझगम से विशेष सलाहार से संपर्क किया. इस दौरान उन्होंने ऐसा दावा किया, जिससे चर्चाओं का बाजार गरमा गया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रशांत किशोर ने कहा कि वह तमिलनाडु में क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी से ज्यादा फेमस होकर दिखाएंगे. साल 2026 के विधानसभा चुनाव में वह सुपरस्टार विजय की पार्टी को जीताकर रहेंगे. प्रशांत किशोर ने कहा कि वह यहां पर एमएस धोनी के बाद दूसरे ज्यादा पॉपुलर बिहारी हैं.

धोनी से आगे किशोर की पॉपुलैरिटी?

किशोर ने कहा, एमएस धोनी के नाम पर बहुत चर्चा हो रही है. वह एकमात्र बिहारी हैं जो तमिलनाडु में मुझसे अधिक हो लोकप्रिय हैं. धोनी तमिलनाडु में प्रशांत किशोर से अधिक लोकप्रिय हैं, लेकिन कोई गलती न करें, अगले साल मैं और आपको (टीवीके कार्यकर्ताओं को) जिताने में मदद करूंगा, तब मैं लोकप्रियता में धोनी से आगे निकल जाऊंगा.

टीवीके की जीत का दावा

किशोर ने कहा, तमिलनाडु चुनाव 2026 में टीवीके पार्टी की जीत का बड़ा दावा किया, उन्होंने वहां उपस्थित लोगों से पूछा, अगर मैं अगले साल टीवीके को जीतने में मदद करूं, तो तमिलनाडु में कौन अधिक लोकप्रिय होगा? मेरे साथी बिहारी एमएस धोनी, जो हर बार चेन्नई सुपर किंग्स को जीत दिलाते हैं या प्रशांत किशोर?"

फेमस होने की लड़ाई पर बोले किशोर

प्रशांत किशोर ने कहा कि मुझे अपनी लड़ाई जीतनी है. मुझे तमिलनाडु में सबसे लोकप्रिय बिहारी बनना है. इसलिए मुझे धोनी से मुकाबला करना है जो चेन्नई सुपर किंग्स को जीत दिलाते हैं. मैं आपके नेतृत्व में टीवीके को जीत दिलाऊंगा. आपको बता दें कि आगामी चुनाव के लिए एक्टर विजय ने जीत के लिए चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को अपन पार्टी का सलाहकार के रूप में पिछले साल शामिल किया था. अब दोनों मिलकर अगले चुनावी की तैयारी कर रहे हैं. किशोर ने कहा कि उन्होंने कहा, विजय मेरे लिए कोई राजनीतिक नेता नहीं हैं, वह तमिलनाडु के लिए नई उम्मीद हैं और इसीलिए मैं यहां हूं. टीवीके उन लाखों लोगों का आंदोलन है जो तमिलनाडु में एक नई राजनीतिक व्यवस्था देखना चाहते हैं.

Similar News