Begin typing your search...

ब्राह्मण समुदाय से लेकर तेली तक... नीतीश कैबिनेट विस्तार में किस जाति को कितना प्रतिनिधित्व मिला?

बिहार में आज नीतीश कैबिनेट का विस्तार हुआ. कुल 7 नए विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. इस तरह अब नीतीश कैबिनेट में शामिल मंत्रियों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है. यह मंत्रिमंडल विस्तार ऐसे समय में हुआ है, जब इसी साल के अंत में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं. आइए, आपको नए मंत्रियों के बारे में बताते हैं....

ब्राह्मण समुदाय से लेकर तेली तक... नीतीश कैबिनेट विस्तार में किस जाति को कितना प्रतिनिधित्व मिला?
X

Bihar Nitish Cabinet Expansion: बिहार में आज नीतीश कैबिनेट का विस्तार हुआ. बीजेपी के 7 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल ने सभी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. अब बिहार कैबिनेट में कुल 36 मंत्री हो गए हैं. नए बने मंत्रियों में राजू कुमार सिंह, संजय सरावगी, सुनील कुमार, कृष्ण कुमार मंटू और जीवेश मिश्रा आदि शामिल हैं. सभी

बता दें कि इस कैबिनेट विस्तार के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं, क्योंकि इसी साल बिहार में चुनाव होने हैं. उससे पहले यह अंतिम कैबिनेट विस्तार है, जिसके सहारे जातीय समीकरण को साधने की कोशिश की गई है. आइए, आपको नए मंत्रियों के बारे में बताते हैं...

1- राजू कुमार सिंह

राजू कुमार सिंह कुछ समय पहले बीजेपी में शामिल हुए हैं. वे राजपूत जाति से आते हैं. उन्होंने 2 अन्य विधायकों के साथ बीजेपी का दामन थामा था. राजू ने लोक जनशक्तिपार्टी से राजनीति की शुरुआत की. वे 2022 में विकासशील इंसान पार्टी के टिकट से चुनाव लड़कर विधायक बने.

2- मोतीलाल प्रसाद

मोतीलाल प्रसाद तेली समुदाय से आते हैं. 2010 में पहली बार बीजेपी से विधायक बने. 2015 में कांग्रेस के अमित कुमार से हारे. 2020 में कांग्रेस के अमित कुमार को हराया. दो बार बिहार विधानसभा के सदस्य रहे. रीगा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक हैं.

3- कृष्ण कुमार मंटू

कृष्ण कुमार मंटू ने मुखिया के रूप में राजनीति की शुरुआत की. वे सारण के अमनौर से बीजेपी विधायक हैं. वे कुर्मी जाति से आते हैं. 2015 में विधायक चुनाव जीते. 2020 में फिर से विधायक बने. उन्होंने मुखिया के रूप में अपनी राजनीति की शुरुआत की थी.

4- विजय कुमार मंडल

विजय कुमार मंडल 1995 में भारतीय प्रगतिशील पार्टी से जीते. 2000 में निर्दलीय जीते. 2009 में एलजेपी से चुनाव जीते , 2015 और 2020 में बीजेपी से जीतकर विधायक बने. सिकटी सीट से विधायक हैं. अति पिछड़ा समुदाय केवट से आते हैं.

5- जीवेश मिश्रा

जीवेश मिश्रा पहले भी नीतिश कैबिनेट का हिस्सा रहे हैं. वे दरभंगा जिले की जाले विधानसभा सीट से विधायक हैं. उन्होंने मैथिली में शपथ ली. वे भूमिहार जाति से आते हैं. जीवेश नवंबर 2020 से लेकर अगस्त 2022 तक श्रम मंत्री रह चुके हैं.

6- सुनील कुमार

सुनील कुमार जून 2013 में बीजेपी में शामिल हुए थे. वे पेश से डॉक्टर हैं. उन्होंने तीन फिल्में भी प्रोड्यूस की. वे 2005 और 2010 में जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़कर विधायक बने. मौजूदा समय में वे बिहारशरीफ से विधायक हैं. वे कुशवाह समुदाय से आते हैं.

7- संजय सरावगी

संजय सरावगी भी मंत्रिमंडल में शामिल नेताओं में से एक हैं. वे दरभंगा से विधायक हैं. संजय मारवाड़ी समाज से आते हैं. उन्होंने शपथ लेने के बाद कहा कि मुख्यमंत्री ने मुझ पर भरोसा जताया है. मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा. हमारा लक्ष्य 225 से अधिक सीटें जीतना है. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हम इसे हासिल करेंगे.

'जनता को मिलेगा फायदा'

कैबिनेट विस्तार पर बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि आज जिन लोगों को मंत्री बनाया गया है, उनके पास लंबा अनुभव है. इसका लाभ सरकार और जनता दोनों को मिलेगा.

'मैं सभी सात मंत्रियों को बधाई देता हूं'

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कैबिनेट विस्तार पर कहा, "मैं सभी सात मंत्रियों को बधाई देता हूं. ये सभी सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के विकास के लिए काम करेंगे."

'कैबिनेट विस्तार का विधानसभा चुनाव से कोई संबंध नहीं'

आरएलएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कैबिनेट विस्तार का बिहार विधानसभा चुनाव) से कोई संबंध नहीं है। यह होना तय था। आज यह हो गया। इसलिए इसे चुनाव से न जोड़ें.

Politicsबिहार
अगला लेख