बेंगलुरु में दो मासूम बच्चों की हत्या: CCTV फुटेज ने पुलिस के लिए बढ़ाई मुश्किल

बेंगलुरु में दो बच्चों का शव बरामद हुआ है और मां घायल अवस्था में पाई गई है. मामले की जांच के दौरान पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की. झारखंड के चतरा से आए इस परिवार ने दो महीने पहले ही बेंगलुरु के इस इलाके में रहना शुरू किया था. इस दर्दनाक घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. आखिर किसने की है बच्चों की हत्या...;

( Image Source:  Social Media )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 23 Nov 2024 3:25 PM IST

बेंगलुरु के सुब्रमण्यपुरा इलाके में गुरुवार रात एक ऐसी घटना घटी, जिसने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया. एक घर में 7 साल के बेटे और 3 साल की बेटी के शव पाए गए, और उनकी मां घायल अवस्था में मिलीं. यह घटना एक खौफनाक सवाल खड़ा करती है- क्या बच्चों की हत्या मां ने की या इसके पीछे पिता सुनील साहू का हाथ है?

गुरुवार रात करीब 10 बजे, सुनील साहू ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर बताया कि उसकी पत्नी ने दोनों बच्चों की हत्या कर दी है. जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो वहां का नजारा बेहद ही डरावना था. दो मासूम बच्चों के शव फर्श पर पड़े थे और पास में उनकी मां बेहोश मिलीं. तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि मां का इलाज जारी है.

सीसीटीवी फुटेज ने बढ़ाई गुत्थी

मामले की जांच के दौरान पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की. फुटेज में ममता साहू को शाम 7 बजे से रात 9:30 बजे तक बार-बार घर के अंदर-बाहर जाते हुए देखा गया. वह परेशान और रोती हुई नजर आईं. घर में उस समय सिर्फ मां और बच्चे ही मौजूद थे. रात करीब 9:30 बजे, सुनील घर पहुंचा और तुरंत पुलिस को सूचना दी.

शुरुआती जांच में सामने आया कि बच्चों की हत्या रस्सी से गला दबाकर की गई. वहीं, ममता के गले पर धारदार हथियार के गहरे घाव ने मामले को और बड़ा बना दिया. यह स्पष्ट नहीं है कि ममता ने बच्चों को मारने के बाद आत्महत्या की कोशिश की, या फिर सुनील ने अपनी पत्नी पर हमला किया.

पति-पत्नी के रिश्तों में तनाव

पुलिस और पड़ोसियों के अनुसार, ममता और सुनील के रिश्ते लंबे समय से तनावपूर्ण थे. झारखंड के चतरा से आए इस परिवार ने दो महीने पहले ही बेंगलुरु के इस इलाके में रहना शुरू किया था. सुनील ऑटो रिक्शा चलाता है और घरेलू विवादों से परेशान होकर उसने ममता और बच्चों के लिए झारखंड लौटने का टिकट बुक कर दिया था.

पुलिस ममता की मानसिक स्थिति की जांच करवा रही है. सवाल यह है कि क्या उसने मानसिक दबाव में यह कदम उठाया, या यह घटना सुनील की ओर से रची गई कोई साजिश है? पड़ोसियों ने बताया कि उनके झगड़े इतने बढ़ गए थे कि वे भी परेशान हो गए थे.

अधूरी सच्चाई और गहरे सवाल

इस दर्दनाक घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. मासूम बच्चों की जान किसने ली? क्या यह मां की मानसिक स्थिति का नतीजा है, या एक टूटते रिश्ते की दर्दनाक परिणति? पुलिस हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है, लेकिन यह सच अभी भी धुंधला है.

Similar News