भगवान का भी हो गया धर्मांतरण! मां काली की मूर्ति को बना दिया मदर मैरी, यूजर्स बोले - पुजारी को गिरफ्तार करो

मुंबई के एक मंदिर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां मां काली को मदर मैरी के रूप में पुजारी ने तैयार किया है. एक शख्स ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जिसके बाद कई यूजर्स भड़क गए और पुजारी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. वहीं पुजारी की दलील है कि मां उनके सपने में आकर ऐसा करने को कह गईं.;

( Image Source:  Instagram : mumbai7merijaan )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 25 Nov 2025 11:40 AM IST

मुंबई शहर में इन दिनों एक मंदिर सुर्खियों में है. वजह यह है कि वहां की काली माता की मूर्ति को अचानक मदर मैरी जैसा रूप दे दिया गया. मूर्ति पर चमकीला पीला कपड़ा, सिर पर मुकुट और गोद में छोटा बच्चा (जैसे जीसस को गोद में लिया जाता है) देखकर आने वाले भक्त हैरान रह गए. यह देखते ही लोगों में गुस्सा फैल गया और बात सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गई।यह घटना मुंबई के चेंबूर क्षेत्र में वाशी नाका के पास स्थित एक छोटे से काली माता मंदिर की है. 

जब लोग सुबह-शाम दर्शन करने आए तो गर्भगृह में मूर्ति को पूरी तरह बदलकर सजाया गया देखा. पहले काली माता की मूर्ति काले रंग की, जीभ बाहर निकली हुई और पारंपरिक हिंदू शृंगार में होती थी. लेकिन अब वह पीले वस्त्र, मुकुट और गोद में शिशु लिए हुए थी बिल्कुल ईसाई धर्म की मदर मैरी की मूर्तियों जैसा. कुछ लोगों ने तो यह भी कहा कि मूर्ति के गले में क्रॉस (ईसाई धर्म का प्रतीक) भी डाल दिया गया था. 

काली मां बनी मदर मैरी 

एक भक्त ने मंदिर के अंदर का वीडियो बना लिया और इंस्टाग्राम-ट्विटर पर डाल दिया. वीडियो में वह गुस्से में बोल रहा है- ये काली माता का मंदिर है, इन्होंने ईसाई मिशनरी स्टाइल में पूरी मूर्ति बदल दी है. भगवान को भी क्रॉस पहना दिया!.' वीडियो देखते ही देखते लाखों लोग देख चुके हैं और गुस्सा सोशल मीडिया पर छा गया. 

पुजारी ने क्या कहा?

जब लोगों ने मंदिर के पुजारी रमेश जी से पूछा कि यह सब क्यों किया तो उनका जवाब और भी चौंकाने वाला था. उन्होंने कहा, 'मां काली मेरे सपने में आई थीं और उन्होंने खुद कहा था कि मुझे मदर मैरी का रूप दो. यह सुनकर कुछ लोग हंसने लगे, तो कुछ को बहुत गुस्सा आया. कई लोगों ने कहा कि यह झूठ है और पुजारी को किसी ने पैसे देकर या दबाव डालकर ऐसा करवाया है. वहीं कई यूजर्स का रिएक्शन सामने आया है. एक का कहना है, 'जिसने भी किया उसे तुरंत गिरफ्तार करो.' दूसरे ने कहा, 'बहुत घिनौना काम किया है, शर्म भी नहीं आती.' एक अन्य ने कहा, 'लोगों ने इसे हिंदू भावनाओं से खिलवाड़ बताया और सख्त कार्रवाई की मांग की.'

पुलिस ने क्या किया?

शिकायत मिलते ही आरसीएफ पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ. पुलिस तुरंत मंदिर पहुंची, पुजारी रमेश को हिरासत में लिया और कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उन्हें दो दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया. अब पुलिस यह पता लगा रही है कि क्या यह सिर्फ पुजारी का अपना किया धरा है या इसके पीछे कोई और व्यक्ति या संगठन शामिल है. क्या सचमुच पैसे का लेन-देन हुआ था? पूरी जांच चल रही है।इस घटना ने एक बार फिर धार्मिक भावनाओं और मंदिरों की पवित्रता का मुद्दा गरमा दिया है. लोग पूछ रहे हैं कि आखिर अपने ही देवी-देवताओं के साथ ऐसा खिलवाड़ करने की इजाजत किसे है? मामला अभी चल रहा है और आगे जो भी अपडेट आएगा, वह भी सबको पता चल जाएगा. 

 

Similar News