बैरक नंबर 12 में होगी यूरोप जैसी लग्जरी... मुंबई के आर्थर रोड जेल में भगोड़े मेहुल चोकसी को मिलेगी क्या क्या सुविधा?
Mehul Choksi: मेहुल चोकसी अब बेल्जियम में हिरासत में हैं, जहां उनकी प्रत्यर्पण प्रक्रिया चल रही है. पिछले अप्रैल में एंटवर्प में गिरफ्तार किए जाने के बाद से वे बेल्जियम जेल में बंद हैं. चोकसी को प्रत्यर्पण के बाद मुंबई के आर्थर रोड जेल में रखा जाएगा और उसके होने वाले सेल को यूरोपीय सुविधाओं से लैस होंगे.;
Mehul Choksi: भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी बेल्जियम में हिरासत में हैं. उसे भारत लाने के लिए केंद्र सरकार प्रयास कर रही है. उनकी प्रत्यर्पण प्रक्रिया चल रही है. पुलिस ने चोकसी को अप्रैल 2024 में एंटवर्प में गिरफ्तार किया था, तभी से वे बेल्जियम जेल में बंद हैं.
इस मामले में बेल्जियम की कोर्ट ने फैसला लिया था. चोकसी की प्रत्यर्पण में कोई कानूनी परेशानी नहीं है. उन्होंने चोक्सी के राजनीतिक उत्पीड़न व अपहरण से जुड़े दावे खारिज कर दिए हैं. आज हम आपको बताएंगे कि मेहुल चोकसी को भारत की जेल में क्या सुविधाएं दी जाएंगी.
जल्द भारत में होगा चोकसी
बेल्जियम की अदालत ने चोक्सी की गिरफ्तारी को मान्यता देते हुए प्रत्यर्पण आदेश को सही ठहराया. अदालत ने यह भी कहा कि चोकसी के सबूत जो कि तिहाड़ जेल से संबंधित थे उनके मामले पर लागू नहीं होते.
अदालत ने यह भी पाया कि अंटिगुआ में मई 2021 की कथित अगवा होने की बात के ठोस सबूत नहीं हैं. साथ ही प्रत्यर्पण को राजनीतिक या सैन्य कारणों से मांगा जा रहा होने के दावे को खारिज कर दिया. गृह मंत्रालय ने राज्यों से विदेशी नियमों के अनुसार कम से कम एक जेल को तैयार रखने को कहा है. बता दें कि पर लगभग 13,000 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी के आरोप हैं.
मेहुल चोकसी को जेल में मिलेंगी ये सुविधाएं
- भगोड़े कारोबारी को भारत लाने की तैयारी की जा रही है. भारत सरकार ने बेल्जिम कोर्ट को डिटेल दी है कि जिस जेल में चोकसी को रखा जाएगा, उसमें क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी.
- भारत ने कोर्ट को बताया कि चोकसी को प्रत्यर्पण के बाद मुंबई के आर्थर रोड जेल में रखा जाएगा और उसके होने वाले सेल को यूरोपीय सुविधाओं से लैस होंगे.
- जेल में मेहुल चौकसी को एक कमरा मिलेगा, जो कि एक बुटीक होटल जैसा दिखता है. वह बैरक नंबर 12 में रहेंगे इसकी फोटो कोर्ट में पेश की गई है.
- बैरक दो पार्ट्स में होगा. एक ताजी हवा के लिए जमीन के अंदर 20 फीट हटाकर तीनों ओर स्टील संरचना से सुरक्षित किया गया. गलियारा भी चौड़ा होगा, जिसमें वह टहल सकते हैं.
- सेल में एक मेन गेट, तीन खिड़कियां और पांच वेंटिलेटर क्रॉस वेंटिलेशन की व्यवस्था की गई है. लाइट के लिए 6 हैंगिंग ट्यूब लाइटें लगी हैं, तीन पंखे हवा बहाव बनाए रखते हैं.
- चोकसी जेल में रहकर खबरों से अपडेट रहें इसलिए टीवी की भी व्यवस्था है. सेल से जुड़ा एक छोटा रास्ता टॉयलेट तक जाता है जिसमें सभी आवश्यक सुविधाएं मौजूद हैं.
- बैरक के बाहर कैदियों के सुबह या शाम की सैर के लिए लंबा चलने-फिरने का स्थान भी उपलब्ध है. पुलिसकर्मियों की 24×7 चोकसी की सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे.