न्यूज़ रूम बना कुश्ती का मैदान! खूब चले लात घूंसे, डिबेट शो को लेकर कॉमेडियन ने उठाए सवाल | VIDEO
Viral Video: राजीव निगम के वीडियो शेयर कर भारतीय मीडिया की नौटंकी और अराजकता को लेकर आलोचना की है. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया है कि वह यूट्यूबर्स पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जबकि पारंपरिक मीडिया को ऐसे व्यवहार की खुली छूट दी गई है.;
Viral Video: देश में पिछले समय से न्यूज चैनलों में डिबेट शो में हंगामा, तीखी बहस और देखने को मिलती है. सोशल मीडिया पर डिबेट शो के लगातार वीडियो वायरल होते हैं. इन दिनों एक प्राइवेट न्यूज चैनल की एक और डिबेट शो चर्चा में है. वीडियो में 24.12 सेकंड की अवधि में कई फ्रेम्स दिखाए गए हैं, जहां लोग आपस में धक्का-मुक्की और मारपीट करते नजर आ रहे हैं.
वायरल वीडियो एक प्राइवेट न्यूज चैनल का है, जिसमें गेस्ट आपस में ही लड़ते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को लेकर राजीव निगम ने ट्वीट किया है. अब वीडियो पर चर्चा शुरू हो गई है.
शो का वीडियो वायरल
राजीव निगम के वीडियो शेयर कर भारतीय मीडिया की नौटंकी और अराजकता को लेकर आलोचना की है. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया है कि वह यूट्यूबर्स पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जबकि पारंपरिक मीडिया को ऐसे व्यवहार की खुली छूट दी गई है.
उन्होंने कहा, यह घटना मीडिया की संवेदनशीलता और पत्रकारिता के नैतिक मानकों पर सवाल खड़े करती है. वीडियो में दिखाई गई हिंसा और अराजकता, भारतीय मीडिया में सनसनीखेजी और विवादास्पद सामग्री के प्रसारण की बढ़ती प्रवृत्ति को दर्शाती है, जो समाज में तनाव और असहिष्णुता को बढ़ा सकती है. यह घटना मीडिया के चौथे स्तंभ के रूप में उसकी जिम्मेदारी और जवाबदेही पर भी चर्चा को प्रेरित करती है.
यूजर्स का रिएक्शन
वीडियो पर यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. एक ने लिखा, न्यूज़ स्टूडियो अखाड़े है और ये लोग न्यूज स्टूडियो के पहलवान. मगर रेफरी को कोई नहीं उठाकर पटक रहा है. दूसरे ने कहा, अभी सबसे निचले स्तर पर है भारतीय मीडिया. तीसरे ने कहा, ये नौटंकी नहीं राजीव भाई ये अराजकता फैलाना है, इनको देख कर लोग रस्ते पर मारपीट करना चालू कर रहे हैं कोई असहमति जाता देता है तो..
कौन हैं राजीव निगम?
राजीव निगम एक स्टैंड-अप कॉमेडियन, लेखक और अभिनेता हैं, जो अपनी हास्य कला और सोशल मीडिया पर फेमस हैं. उन्होंने "लाफ्टर चैलेंज 2" में रनर-अप के रूप में शुरुआत की और बाद में "कॉमेडी सर्कस जुबली" जैसे शो में जीत हासिल की. इसके अलावा वह शेखर सुमन- मूवर्स एंड शेकर्स और कैरी ऑन शेखर जैसे शो के लेखक भी रहे हैं.
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत स्टैंड-अप कॉमेडी से की थी और बाद में टेलीविजन और फिल्म इंडस्ट्री में भी कदम रखा. उनकी कॉमेडी में सामाजिक मुद्दों, राजनीति और दैनिक जीवन की घटनाओं पर व्यंग्यात्मक दृष्टिकोण होता है.