बस से 'मणिपुर' क्यों मिटाया गया? बवाल जारी, सरकारी दफ्तरों में लगे ताले; गवर्नर की कुर्सी पर उठे सवाल- VIDEO
मणिपुर में उस समय बवाल भड़क गया जब एक सरकारी बस से ‘मणिपुर’ शब्द को ढंक दिया गया. लोगों ने इसे राज्य की अस्मिता पर हमला बताया. COCOMI समेत कई संगठनों और छात्र संघों ने प्रदर्शन तेज कर दिए हैं. इम्फाल में गवर्नर के खिलाफ नारेबाज़ी हुई और सरकारी दफ्तरों पर ताले लगा दिए गए.

Manipur Women Protest: मणिपुर में मंगलवार को तनाव उस समय और गहरा गया जब COCOMI (Coordinating Committee on Manipur Integrity) के छात्र विंग ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. इम्फाल के लम्फेलपट स्थित Geological Survey of India और मुख्य निर्वाचन कार्यालय को ताला जड़ दिया गया. साथ ही 'भारत सरकार' लिखे साइनबोर्ड को कीचड़ से पोतकर विरोध जताया गया.
क्यों भड़का विवाद?
पूरा मामला 20 मई को उखरूल जिले में होने वाले शिरुई लिली महोत्सव से जुड़ा है. इस फेस्टिवल के लिए पत्रकारों को ले जा रही एक सरकारी बस पर से मणिपुर राज्य का नाम हटा दिया गया था, जिससे राज्य की क्षेत्रीय अस्मिता को लेकर जनता में भारी नाराज़गी देखी गई.
महिलाओं की अगुवाई में सड़कों पर लोग
इम्फाल ईस्ट और वेस्ट ज़िलों में सैकड़ों महिलाएं सड़कों पर उतर आईं. इम्फाल ईस्ट के खुरई क्षेत्र में महिलाओं ने डिप्टी कमिश्नर ऑफिस तक मार्च निकाला और राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से सार्वजनिक माफी की मांग की. इम्फाल वेस्ट में मानव शृंखलाएं बनाकर “स्वयं निर्णय हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है” जैसे नारों वाले पोस्टर लहराए गए.
किन्हें ठहराया गया ज़िम्मेदार?
प्रदर्शनकारियों ने राज्य के मुख्य सचिव और सुरक्षा सलाहकार पर प्रशासनिक लापरवाही का आरोप लगाते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे संगठनों में AMUCO, AMAWOVA, MSF, COHR और Poreileimaril जैसे कई नागरिक संगठन शामिल हैं.
राज्यपाल को सेना की मदद से पहुंचाया गया कंगला फोर्ट
सोमवार को जब राज्यपाल भल्ला दिल्ली से इम्फाल पहुंचे, तो उन्हें आर्मी हेलिकॉप्टर से कंगला फोर्ट ले जाया गया। क्वाकेतल इलाके में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी राजभवन की ओर मार्च करने वाले थे, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में खलबली मच गई.
गवर्नर का पुतला जलाने की कोशिश, RAF और असम राइफल्स तैनात
क्वाकेतल में गवर्नर का पुतला जलाने की कोशिश की गई, जहां प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प हुई. हालात को देखते हुए असम राइफल्स और रैपिड एक्शन फोर्स की टुकड़ियों को इम्फाल में तैनात किया गया है.