मुंबई होस्टेज ड्रामा का खौफनाक अंत! 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले रोहित आर्या की मौत- पढ़ें किडनैपिंग की पूरी कहानी
मुंबई के पवई इलाके में गुरुवार को हुए दिल दहला देने वाले होस्टेज ड्रामा का अंत खून में सना हुआ निकला. आर ए स्टूडियो में 17 मासूम बच्चों को बंधक बनाने वाले आरोपी रोहित आर्या की मौत हो गई है. पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान रोहित को गोली लगी थी, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर्स ने कुछ देर बाद उसे मृत घोषित कर दिया.;
मुंबई के पवई इलाके में गुरुवार को हुए दिल दहला देने वाले होस्टेज ड्रामा का अंत खून में सना हुआ निकला. आर ए स्टूडियो में 17 मासूम बच्चों को बंधक बनाने वाले आरोपी रोहित आर्या की मौत हो गई है. पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान रोहित को गोली लगी थी, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर्स ने कुछ देर बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
यह घटना तब शुरू हुई जब रोहित आर्या ने खुद को स्टूडियो में बंद कर लिया और दर्जनों बच्चों को बंधक बना लिया. पुलिस और एनकाउंटर टीम ने घंटों चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला, लेकिन रोहित ने आत्मसमर्पण करने से इनकार कर दिया. आखिरकार पुलिस को गोली चलानी पड़ी.
कैसे शुरू हुआ मुंबई का ‘RA स्टूडियो’ होस्टेज ड्रामा
जानकारी के मुताबिक, रोहित आर्या नाम का यह शख्स पिछले कुछ दिनों से आर ए स्टूडियो में ऑडिशन ले रहा था. गुरुवार सुबह जब करीब 100 बच्चे ऑडिशन के लिए पहुंचे, तो उसने 80 से ज्यादा बच्चों को बाहर भेज दिया और 17 को अंदर बंधक बना लिया. बच्चे पहली मंजिल की खिड़कियों से बाहर झांकते दिखाई दिए, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
आरोपी ने खुद जारी किया वीडियो, कहा – “मैं कोई आतंकी नहीं हूं”
घटना के कुछ समय बाद रोहित आर्या का एक वीडियो सामने आया जिसमें उसने कहा कि “मैं कोई आतंकी नहीं हूं, मुझे पैसे नहीं चाहिए. मैं सुसाइड करने वाला था, लेकिन अब बस कुछ सवालों के जवाब चाहिए.”
पुलिस ने की जवाबी कार्रवाई, मौके पर मची अफरातफरी
पुलिस ने आरोपी को आत्मसमर्पण के कई मौके दिए, लेकिन जब उसने गोली चलाने की धमकी दी और बच्चों की जान खतरे में पड़ी, तब कमांडो टीम ने जवाबी फायरिंग की. इसी दौरान रोहित के सीने में गोली लगी. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने बचा नहीं पाए.
सभी बच्चे सुरक्षित, पुलिस जांच में जुटी
मुंबई पुलिस ने राहत की सांस ली है कि सभी 17 बच्चे सुरक्षित हैं. उन्हें उनके परिवारों के हवाले कर दिया गया है. हालांकि, पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि रोहित आर्या की मानसिक स्थिति कैसी थी, और उसने ऐसा कदम क्यों उठाया.
कौन था रोहित आर्या?
सूत्रों के अनुसार, रोहित आर्या स्टूडियो का ही कर्मचारी था और एक यूट्यूब चैनल चलाता था. वह पिछले कुछ दिनों से असामान्य व्यवहार कर रहा था. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या किसी निजी या पेशेवर विवाद ने उसे इस चरम कदम के लिए उकसाया.