मैं कोई आतंकी नहीं हूं, मुझे बस... मुंबई में दिनदहाड़े बच्चों को बंधक बनाने वाला रोहित कौन? आरोपी ने खुद बताई किडनैपिंग की वजह
मुंबई के पवई स्थित आरए स्टूडियो में दिनदहाड़े 15 से 20 बच्चों को बंधक बनाने वाले आरोपी की पहचान रोहित आर्या के रूप में हुई है. खुद को यूट्यूबर बताने वाले रोहित आर्या ने वीडियो जारी कर कहा कि “मैं कोई आतंकी नहीं हूं, मुझे बस कुछ सवालों के जवाब चाहिए.” जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने सभी बच्चों को सुरक्षित बचा लिया है.
मुंबई के पवई इलाके में गुरुवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब करीब 15 से 20 बच्चों को आर ए स्टूडियो में बंधक बना लिया गया. यह वही जगह है जहां अक्सर एक्टिंग क्लासेस और ऑडिशन होते हैं. घटना की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया और आरोपी को हिरासत में ले लिया.
आर ए स्टूडियो में चल रहा था ऑडिशन, तभी मचा हड़कंप
जानकारी के मुताबिक, आरोपी की पहचान रोहित आर्या के रूप में हुई है, जो इसी स्टूडियो में बतौर कर्मचारी काम करता था और खुद का एक यूट्यूब चैनल भी चलाता है. बताया जा रहा है कि पिछले 4–5 दिनों से वह यहां ऑडिशन आयोजित कर रहा था. गुरुवार सुबह जब लगभग 100 बच्चे ऑडिशन के लिए पहुंचे, तो उसने करीब 80 बच्चों को बाहर जाने दिया, लेकिन बाकी 15–20 को अंदर बंद कर लिया.
बच्चों की झलक दिखी खिड़कियों से
घटना के दौरान बच्चे स्टूडियो की पहली मंजिल की खिड़कियों से बाहर झांकते दिखाई दिए. यह देखकर स्थानीय लोग घबरा गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने इमारत को चारों तरफ से घेर लिया और ऑपरेशन शुरू किया. वीडियो में रोहित ने कही चौकाने वाली बातें. पुलिस को कार्रवाई से पहले रोहित का एक वीडियो मिला, जिसमें वह अपने कदम को जायज़ ठहराने की कोशिश करता दिखा. वीडियो में वह कहता है. 'मेरा नाम रोहित है. मैं सुसाइड करने वाला था, लेकिन मैंने बच्चों को बंधक बनाने का प्लान बनाया. मुझे न पैसा चाहिए, न शोहरत. मैं कोई आतंकी नहीं हूं. मेरी बस कुछ सवालों के जवाब चाहिए.'
पुलिस की सूझबूझ से बची बड़ी वारदात
मुंबई पुलिस ने बेहद शांतिपूर्ण तरीके से रोहित से बातचीत की रणनीति अपनाई. अधिकारियों ने लगातार उससे संवाद बनाए रखा, जिससे स्थिति बिगड़ने नहीं दी गई. कुछ ही समय में टीम ने बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी.
कौन है रोहित आर्या?
रोहित आर्या पवई के इसी इलाके में एक्टिंग क्लासेस और ऑडिशन से जुड़ा काम करता था. वह सोशल मीडिया पर खुद को “फिल्म मेकर और मोटिवेशनल स्पीकर” बताता था. शुरुआती जांच में सामने आया है कि वह पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था और किसी “अनदेखे अन्याय” का जिक्र कर रहा था. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि उसने आखिर बच्चों को बंधक क्यों बनाया और उसके “सवालों के जवाब” का क्या मतलब था. स्टूडियो को सील कर दिया गया है और क्राइम ब्रांच ने जांच अपने हाथ में ले ली है.





