महिला सशक्तिकरण की नई कहानी... मुंबई में फीमेल टीचर ने किया स्टूडेंट के साथ सेक्स, हर बार पिलाती थी शराब

आज के जमाने में किसी पर भी भरोसा नहीं किया जा सकता है. एक टीचर जो बच्चों को अच्छा-बुरा सिखाता है, जब वहीं स्टूडेंट्स की जिंदगी नर्क कर दे, तो भला सोचिए क्या होगा? मुंबई की फीमेल टीचर को अरेस्ट किया गया है. उस पर आरोप है कि उसने 16 साल के बच्चे के साथ जबरन संबंध बनाए.;

( Image Source:  Freepik )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 2 July 2025 4:34 PM IST

मुंबई के एक मशहूर स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र की जिंदगी अचानक बदल गई, जब उसकी अपनी ही फीमेल टीचर ने उसके साथ गलत हरकतें करनी शुरू कर दीं. एनुअल फंक्शन में डांस सिखाते हुए पहली बार उसकी नजर इस बच्चे पर पड़ी और वह उसके करीब आ गई.

तकरीबन एक साल तक टीचर ने 16 साल के बच्चे को हैरेस किया. शिक्षिका उसे शराब पिलाती थी. इतना ही नहीं, उसके साथ मारपीट भी करती थी. जब लड़के ने इस बारे में अपने परिवार को सारी कहानी बताई, तब आखिरकार एफआईआर के बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है. 

होटल में ले जाती थी टीचर

टीचर बच्चे को मुंबई के कई फाइव स्टार होटलों में भी जाती थी. वहां उसने छात्र के साथ गलत व्यवहार किया. यह सिलसिला लगभग एक साल तक चलता रहा. दिसंबर 2023 में छात्र और शिक्षिका के बीच पहली बार बातचीत शुरू हुई और जनवरी 2024 में शिक्षिका ने पहली बार बच्चे के साथ सेक्स किया.

दबाव और बहलाने की कोशिश

जब लड़के ने इसका विरोध किया और टीचर से दूरी बनाने की कोशिश की. इसके बाद फिर शिक्षिका ने साजिश रची और उसमें अपनी फीमेल फ्रेंड को शामिल किया. जहां उसकी दोस्त ने छात्र को समझाया कि बड़े और छोटे के बीच ऐसा रिश्ता आम बात है और दोनों एक-दूसरे के लिए ही बने हैं. छात्र पर दबाव डालकर उसे फिर से शिक्षिका से मिलने के लिए राजी कर लिया गया.

शराब और दवाइयों का इस्तेमाल

पुलिस के अनुसार, महिला अक्सर छात्र को शराब पिलाती थी और फिर सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती करती थी. इतना ही नहीं, जब बच्चे को चिंता और घबराहट होने लगी, तो वह उसे चिंता कम करने वाली दवाइयां भी देती थी. 

परिवार को हुआ शक

बच्चे के बदलते बर्ताव को देखकर उसके परिवार को शक हुआ. जब उन्होंने उससे पूछताछ की, तो पूरी सच्चाई सामने आई. परिवार ने पहले तो मामले को छुपा लिया, क्योंकि छात्र जल्द ही स्कूल से पास होकर निकलने वाला था और उन्हें लगा कि शिक्षिका खुद ही पीछे हट जाएगी.

पुलिस ने किया गिरफ्तार

लेकिन जब लड़के के स्कूल छोड़ने के बाद भी टीचर ने उससे कॉन्टैक्ट करना नहीं छोड़ा, तो परिवार ने पुलिस से संपर्क किया और मामला दर्ज कराया. पुलिस ने शिक्षिका और उसकी महिला मित्र दोनों के खिलाफ POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. 

लोगों का फूटा गुस्सा

इस मामले पर लोग अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. जहां एक यूजर ने लिखा ' महिला सशक्तिकरण की नई कहानी.' वहीं, दूसरे ने कमेंट करते हुए कहा ' भारत में भी ये सब होने लगा.' एक शख्स ने लिखा ' टीचर को शर्म आनी चाहिए.'

Similar News