दिल्ली-NCR में मॉनसून की दस्तक जल्द, अगले 48 घंटे में हो सकती है झमाझम बारिश; जानें अन्य राज्यों का हाल
भारत में मानसून की आधिकारिक शुरुआत हर साल 1 जून को केरल से होती है. मानसून को देश के हर कोने में पहुंचने में करीब 38 दिन लगते हैं, यानी यह 8 जुलाई तक राजस्थान के अंतिम छोर तक पहुंच जाता है.;
पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर के लोगों की निगाहें आसमान पर टिकी हुई हैं। आसमान में काले-घने बादल उमड़-घुमड़ कर आते तो जरूर हैं, लेकिन उम्मीद के मुताबिक बारिश नहीं हो रही है. कहीं-कहीं हल्की फुहारें पड़ रही हैं, पर समूचे दिल्ली क्षेत्र में एकसमान और जमकर मानसून की बारिश का अब तक इंतजार ही बना हुआ है.
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली और इसके आस-पास के क्षेत्रों में मानसून के लिए सभी जरूरी स्थितियां अब तैयार हो चुकी हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम बन रहा है, जिससे पूर्वी, पूर्वोत्तर, मध्य और उत्तर-पश्चिम भारत में भारी बारिश की संभावनाएं काफी बढ़ गई हैं. इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले 24 से 48 घंटों में मानसून दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में सक्रिय हो जाएगा.
देशभर में मानसून की चाल तेज़
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) और Skymet Weather जैसी एजेंसियों के अनुसार, देश में मानसून अब रफ्तार पकड़ रहा है. उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर और ओडिशा के पास एक कम दबाव का क्षेत्र (Low Pressure Area) बना है, जिससे भारी बारिश की संभावनाएं बन रही हैं. मध्य भारत में मध्य मध्य प्रदेश पर एक चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) भी सक्रिय है. साथ ही उत्तर-पूर्व अरब सागर से लेकर ओडिशा तक एक ट्रफ रेखा खिंची हुई है, जो गुजरात, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों को प्रभावित कर रही है.
इन सभी मौसमी गतिविधियों के कारण आने वाले दिनों में बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात, कोंकण-गोवा, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड और मिजोरम समेत कई राज्यों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.
किन राज्यों में हो सकती है तेज बारिश?
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 24 घंटे में इन राज्यों में हो सकती है अच्छी बारिश हो सकती है. जिसमें शामिल है, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात, पूर्वी राजस्थान, कोंकण व गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल. वहीं मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और असम में तेज बारिश हो सकती है. सौराष्ट्र-कच्छ, तमिलनाडु, रायलसीमा, पूर्वी उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना है.
जून में ही पूरे देश में फैल जाएगा मानसून
भारत में मानसून की आधिकारिक शुरुआत हर साल 1 जून को केरल से होती है. मानसून को देश के हर कोने में पहुंचने में करीब 38 दिन लगते हैं, यानी यह 8 जुलाई तक राजस्थान के अंतिम छोर तक पहुंच जाता है. हालांकि, इस बार 26 मई से 15 जून के बीच करीब 20 दिनों का मानसूनी ब्रेक रहा, जिसकी वजह से बारिश की रफ्तार कुछ धीमी पड़ी. इसके बावजूद मौसम विभाग का कहना है कि इस बार मानसून समय से पहले पूरे देश में फैल जाएगा, यानी जून के आखिर तक भारत का हर राज्य मानसून की बारिश की चपेट में आ जाएगा, जो एक सकारात्मक संकेत है – खासतौर पर खेती और जल भंडारण के लिहाज से.
क्या उम्मीद कर सकते हैं दिल्ली-NCR के लोग?
दिल्ली और उसके आस-पास के क्षेत्रों के लिए मौसम विभाग ने साफ तौर पर कहा है कि अब मानसून के आगे बढ़ने की अनुकूल परिस्थितियां बन चुकी हैं. अगले कुछ घंटों में मानसून दिल्ली पहुंच सकता है और जुलाई की शुरुआत के साथ ही राजधानी में जमकर बारिश होने की पूरी संभावना है. लंबे इंतजार और गर्मी के बाद, अब दिल्लीवालों को राहत की फुहारें जल्द ही मिल सकती हैं.