Begin typing your search...

पत्नी ने पहले मिर्ची से किया पति को अंधा फिर गर्दन पर पैर रखकर दिया कुचल... कर्नाटक में प्रेमी के लिए बीवी बनी 'कत्ल की रानी'

कर्नाटक के तुमकुर में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और शव को 30 किमी दूर कुएं में फेंक दिया. पुलिस जांच में मिर्ची पाउडर, संघर्ष के निशान और कॉल डिटेल्स ने पूरे मामले की पोल खोल दी.

पत्नी ने पहले मिर्ची से किया पति को अंधा फिर गर्दन पर पैर रखकर दिया कुचल... कर्नाटक में प्रेमी के लिए बीवी बनी कत्ल की रानी
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 29 Jun 2025 12:13 AM IST

कर्नाटक के तुमकुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी और उसकी लाश को 30 किलोमीटर दूर एक कुएं में फेंक दिया. यह घटना 24 जून को टिपटूर तालुक के कडशेट्टिहल्ली गांव की है, जहां मृतक शंकरमूर्ति अकेले एक फार्महाउस में रह रहा था.

पुलिस की शुरुआती जांच में मामला गुमशुदगी का लग रहा था, लेकिन जब घटनास्थल से मिर्ची पाउडर और संघर्ष के निशान मिले, तो शक गहराया. कॉल डिटेल्स खंगालने और पूछताछ के बाद पत्नी सुमंगला ने अपराध कबूल कर लिया.

हत्या की थी खौफनाक साजिश

50 वर्षीय शंकरमूर्ति की हत्या उसकी पत्नी सुमंगला और उसके प्रेमी नागराजू ने मिलकर की. पुलिस के मुताबिक, दोनों को शंकरमूर्ति अपने रिश्ते में बाधा लग रहा था. इसलिए उन्होंने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई. हत्या के दिन सुमंगला ने पहले अपने पति की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक दिया, फिर लकड़ी के डंडे से सिर पर वार किया और अंत में उसके गले पर अपना पैर रखकर उसे दम घोंट कर मार डाला.

शव को बोरे में भरकर फेंका कुएं में

हत्या के बाद सुमंगला और नागराजू ने शव को एक बोरे में भरकर टूरवेकेरे तालुक के एक खेत में ले जाकर कुएं में फेंक दिया. यह इलाका डंडनिशिवारा पुलिस थाने के अंतर्गत आता है. शुरुआत में यह मामला नोनाविनाकेरे थाने में गुमशुदगी के तौर पर दर्ज हुआ था. लेकिन घटनास्थल पर मिर्ची पाउडर और संघर्ष के संकेत मिलने के बाद पुलिस को शक हुआ.

जब कॉल रिकॉर्ड्स की जांच हुई और सुमंगला से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने हत्या की पूरी कहानी उजागर कर दी. एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि 'मामले की गंभीरता को देखते हुए हर एंगल से जांच की गई. साक्ष्य मिलने के बाद पत्नी और उसके प्रेमी को हिरासत में लिया गया और पूछताछ के बाद सच सामने आया.

crime
अगला लेख