300 रुपये की इंवेस्टमेंट से बने 200 करोड़ के मालिक, गैराज में लग्जरी गाड़ियां, कौन हैं यूट्यूबर Anurag Dwivedi, जिन पर पड़ा ED का छापा
उत्तर प्रदेश के छोटे से गांव उन्नाव से निकलकर करोड़ों की दुनिया में कदम रखने वाले अनुराग द्विवेदी आज भारत के सबसे चर्चित यूट्यूबर और फैंटेसी क्रिकेट एक्सपर्ट्स में शामिल है. सिर्फ 300 रुपये के निवेश से शुरू हुई उनकी फैंटेसी क्रिकेट की यात्रा ने उन्हें लगभग 200 करोड़ रुपये की कमाई दिलाई और सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स बना दिए;
उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव उन्नाव के रहने वाले अनुराग द्विवेदी ने अपनी मेहनत और क्रिकेट के शौक से आज खुद को भारत के सबसे चर्चित फैंटेसी क्रिकेट एक्सपर्ट्स में शामिल कर लिया है, लेकिन अब उन पर मुसीबत आन पड़ी है, क्योंकि अब वह ईडी की रडार पर आ गए हैं.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
दरअसल उनके घर उन्नाव में ईडी ने छापा मारा है. ऐसे में चलिए जानते हैं आखिर कौन हैं अनुराग द्विवेदी, जो आज 200-300 करोड़ रुपये के मालिक हैं.
300 रुपये से बनाया 200-300 करोड़ का कारोबार
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अनुराग ने 2017-18 में सिर्फ 300 रुपये से फैंटेसी क्रिकेट खेलना शुरू किया था. शुरुआत में उनका यह सिर्फ शौक था, लेकिन समय के साथ उनकी समझ और रणनीतियों ने उन्हें बड़ा फायदा दिलाया. इसी शौक और दिमाग के चलते आज वह 200-300 करोड़ रुपये के मालिक हैं.
यूट्यूब पर 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स
अनुराग ने साल 2018 में अपना यूट्यूब चैनल बनाया. जहां वे मैच प्रिव्यू, टीम एनालिसिस और फैंटेसी क्रिकेट टिप्स शेयर करते हैं. धीरे-धीरे उनका चैनल ग्रो करने लगा और आज अनुराग के सब्सक्राइबर 5–7 मिलियन+ तक पहुंच चुके हैं. इतना ही नहीं, इंस्टाग्राम पर 2.4 मिलियन से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं.
करोड़ों की गाड़ियां
अनुराग के पास लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन हैं. उनके गैराज में Lamborghini Urus, BMW Z4, ,Mercedes-Benz E-Class, Land Rover Defender शामिल है. उनकी व्लॉग्स और सोशल मीडिया पोस्ट में यह लक्ज़री लाइफस्टाइल अक्सर दिखती है.
दुबई में रचाई शादी
नवंबर 2025 में अनुराग ने दुबई में एक क्रूज पर लखनऊ की अपनी गर्लफ्रेंड इशानिका से शादी कर ली. यह शादी एक शानदार समारोह में हुई जिसमें उन्नाव से लगभग 100 रिश्तेदार शामिल हुए. इसके बाद से ईडी की नजर उन पर पड़ी.