'मोदी अडानी एक हैं...', विपक्ष ने संसद में किया अनोखा प्रदर्शन; राहुल गांधी ने PM मोदी पर लगाया गंभीर आरोप
संसद के शीतकालीन सत्र में आज विपक्षी सांसदों का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला, वे मोदी अडानी एक हैं लिखी हुई जैकेट पहनकर विरोध प्रदर्शन करते नजर आए. इस दौरान राहुल गांधी भी मौजूद रहे.;
Modi Adani Ek Hain: संसद का शीतकालीन सत्र जारी है. गुरुवार को कांग्रेस ने अनोखा प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी मौजूद रहे. इस प्रदर्शन में कांग्रेस सांसद 'मोदी अडानी एक हैं' लिखी हुई जैकेट पहने हुए थे.
विपक्ष मशहूर बिजनेसमैन गौतम अडानी के खिलाफ आरोपों की संयुक्त संसदीय समिति यानी जेपीसी से जांच कराने की मांग कर रहा है. अडानी और उनके भतीजे पर अमेरिकी कोर्ट ने रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है.
ये भी पढ़ें :Maharashtra CM: फडणवीस आज लेंगे सीएम पद की शपथ, आखिर कैसे मान गए नाराज शिंदे?
'अडानी की जांच मोदी नहीं करा सकते हैं'
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अडानी एक हैं. अडानी की जांच मोदी नहीं करा सकते हैं, क्यों कि अगर वो जांच कराएंगे तो खुद उनकी जांच होगी.
जेपीसी जांच की मांग पर अड़ा विपक्ष
विपक्ष के सांसदों ने बुधवार को भी अडानी मुद्दे पर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही उन्होंने मामले की जेपीसी जांच की मांग की. कांग्रेस, AAP, RJD, शिवसेना (यूबीटी), डीएमके और वामपंथी दलों के सांसदों ने अपनी मांग के पक्ष में नारे लगाए.
हालांकि, तृणमल कांग्रेस यानी टीएमसी ने विपक्ष के विरोध प्रदर्शन से दूरी बनाए रखी. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल नहीं हुए. वे सुबह कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के साथ उत्तर प्रदेश के हिंसा प्रभावित संभल जिले के लिए रवाना हो गए थे.