Aaj ki Taaza Khabar: लोकपाल ने पूर्व सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच को धोखाधड़ी मामले में क्लीन चिट दी, पढ़ें 28 मई की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. बुधवार 28 मई 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
मेरा कोई अपमान करने का इरादा नहीं था; कमल हासन
कन्नड़ भाषा पर दिए गए बयान के बाद विवादों में घिरे एक्टर और राजनेता कमल हासन ने अब सफाई दी है. उन्होंने कहा कि उनका बयान किसी को नीचा दिखाने या अपमानित करने के लिए नहीं था, बल्कि ये सिर्फ उनके प्रेम और समझ से जुड़ा था. कमल हासन ने कहा कि 'तमिलनाडु वो राज्य है जहां एक मेनन मुख्यमंत्री रह चुके हैं, एक रेड्डी मुख्यमंत्री बने, एक तमिल भी मुख्यमंत्री बना और एक कन्नड़ मूल के अयंगर भी इस पद पर पहुंचे हैं. कमल हासन का कहना है कि भाषा के इतिहास को उन्होंने पढ़ा-सीखा है, और उनके शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया, जबकि उनका इरादा कभी किसी जाति या भाषा के प्रति नकारात्मकता फैलाने का नहीं था.
अकाली नेता और पूर्व मंत्री सुखदेव सिंह ढींढसा का निधन
पूर्व केंद्रीय मंत्री और शिरोमणि अकाली दल (टकसाली) के नेता सुखदेव सिंह ढींडसा का निधन हो गया, जिससे राजनीतिक जगत में दुख का माहौल है. 89 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली. वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे.
ईरान में तीन भारतीय लापता: 1 मई से कोई संपर्क नहीं, दूतावास ने तेज़ की तलाश
पंजाब के तीन युवक जो हाल ही में ईरान यात्रा पर गए थे, 1 मई से लापता हैं. तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि वह ईरानी अधिकारियों के साथ मिलकर इन तीनों की तलाश के लिए त्वरित प्रयास कर रहा है. लापता युवकों में संगरूर के हुषणप्रीत सिंह, जिला एसबीएस नगर के जस्पाल सिंह और जिला होशियारपुर के अमृतपाल सिंह का नाम शामिल है. परिवार वालों ने बताया कि ये तीनों युवक 1 मई को तेहरान पहुंचे थे और उसके तुरंत बाद से उनका कोई पता नहीं चल पाया है.
भारतीय दूतावास ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “तीन भारतीय नागरिकों के परिजनों ने दूतावास को सूचित किया है कि उनके रिश्तेदार ईरान में लापता हैं. हमने इस मामले को ईरानी अधिकारियों के साथ सख्ती से उठाया है और उनसे अनुरोध किया है कि लापता भारतीयों का तुरंत पता लगाया जाए और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.”
चंडीगढ़ में पहली COVID-19 मौत दर्ज, लुधियाना से रेफर हुआ फिरोजाबाद का मरीज संक्रमित पाया गया
चंडीगढ़ में कोविड-19 का पहला मामला सामने आते ही एक 40 वर्षीय मरीज की मौत ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर ला दिया है. उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद निवासी और लुधियाना में काम करने वाले इस व्यक्ति को गंभीर सांस लेने की तकलीफ के चलते चंडीगढ़ के सेक्टर-32 स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH) में भर्ती किया गया था. डॉक्टरों के मुताबिक, वह मंगलवार को कोविड पॉजिटिव पाया गया और बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई.
GMCH के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. जी.पी. थामी ने पुष्टि की कि मरीज की हालत पहले से ही नाजुक थी और दो दिन पहले उसे अस्पताल में लाया गया था. मौत की खबर के साथ ही चंडीगढ़ प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है, क्योंकि अब तक शहर में कोई कोविड केस रिपोर्ट नहीं हुआ था.
यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब देशभर में कोविड-19 संक्रमण एक बार फिर तेज़ी से फैल रहा है. अब चंडीगढ़ के लिए भी यह एक चेतावनी है कि लापरवाही घातक साबित हो सकती है.
यहां Direct Link से देखें अपना रिजल्ट, रोल नंबर डालें और जानें मार्क्स
राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर आ गई है. बोर्ड ने आज कक्षा 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. छात्र अब अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें केवल अपना रोल नंबर रिजल्ट पेज पर दर्ज करना होगा और कुछ ही सेकंड में मार्कशीट स्क्रीन पर होगी. इस बार रिजल्ट को लेकर काफी उत्सुकता थी क्योंकि परीक्षा के दौरान कई बदलाव किए गए थे. नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक की मदद से आप अपना रिजल्ट तुरंत चेक कर सकते हैं और ऑफिशियल मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं.
इन वेबसाइट पर देख सकते हैं रिजल्ट
rajshaladarpan.nic.in
rajpsp.nic.in
rajeduboard.rajasthan.gov.in
लोगों को गुमराह करना CM हिमंता की पुरानी आदत, गौरव गोगोई का पलटवार
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा पर पलटवार करते हुए कहा, "लोगों को गुमराह करना मुख्यमंत्री की पुरानी आदत है. जब राहुल गांधी असम दौरे पर आए थे, तब उन्हें राहुल गांधी का ‘बॉडी डबल’ दिखाई दे रहा था. अब जब वह मेरे ऊपर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं, तो शायद मेरे लिए भी किसी ‘बॉडी डबल’ की कल्पना कर रहे होंगे."
गोगोई ने आगे कहा, "मुख्यमंत्री जिस घटना का हवाला दे रहे हैं, वह 12 साल पुरानी है. मेरा सीधा सवाल यह है कि अगर मैंने तब कोई गैरकानूनी काम किया होता, तो सरकार बीते 10-11 सालों से खामोश क्यों बैठी थी?"
गौरव गोगोई के इस बयान से साफ है कि वे मुख्यमंत्री के आरोपों को न केवल खारिज कर रहे हैं, बल्कि उसे एक राजनीतिक भ्रम की तरह पेश कर रहे हैं.
कश्मीर से गुजरात तक होगी मॉक ड्रिल, लोगों को सतर्क रहने की अपील
पाकिस्तान से सटे भारत के चार राज्यों जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में गुरुवार शाम एक साथ मॉक ड्रिल की जाएगी. इस मॉक ड्रिल का मकसद सीमावर्ती इलाकों में आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों को परखना है.
प्रशासन की ओर से इन क्षेत्रों के लोगों को सतर्क रहने और अफवाहों से बचने की हिदायत दी गई है. ड्रिल के दौरान सायरन बजाए जा सकते हैं और सुरक्षा बलों की तेज़ गतिविधियां दिख सकती हैं. अधिकारियों का कहना है कि यह अभ्यास पूरी तरह पूर्व नियोजित है और घबराने की जरूरत नहीं है.
Colonel Sofiya Qureshi केस: मंत्री विजय शाह मामले में SC ने हाई कोर्ट की कार्यवाही पर लगाई रोक, SIT को मिला और समय
सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी से जुड़े मामले में बड़ा फैसला सुनाया है. शीर्ष अदालत ने साफ किया कि जब मामला पहले से ही सुप्रीम कोर्ट में लंबित है, तो मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में समानांतर सुनवाई नहीं हो सकती. इसी आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट की कार्यवाही पर रोक लगा दी है.
इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने विशेष जांच दल (SIT) को जांच पूरी करने और रिपोर्ट दाखिल करने के लिए अतिरिक्त समय भी दे दिया है. अदालत को बताया गया कि SIT का गठन हो चुका है, संदिग्ध मोबाइल फोन जब्त किया जा चुका है, और गवाहों के बयान भी दर्ज किए जा चुके हैं. हालांकि जांच अभी पूरी नहीं हुई है.
अब SIT जुलाई में अगली सुनवाई से पहले ताजा जांच रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल करेगी.
नोएडा में बढ़े कोरोना के मामले, कुल संख्या हुई 19, सभी होम आइसोलेशन में
नोएडा में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. डिप्टी चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. टिकम सिंह के अनुसार, शहर में फिलहाल कोविड-19 के कुल 19 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें 8 पुरुष और 11 महिलाएं शामिल हैं. मरीजों की उम्र 24 साल से लेकर 71 साल के बीच है. राहत की बात यह है कि सभी संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में हैं और किसी को अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत नहीं आई है. स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए है और सतर्कता बरतने की अपील कर रहा है. अधिकारियों ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे लक्षणों की अनदेखी न करें, भीड़भाड़ से बचें और जरूरत पड़ने पर टेस्ट जरूर कराएं. हालांकि संक्रमण के मामले कम हैं, फिर भी यह वृद्धि सतर्क रहने का संकेत है.
Operation Sindoor विवाद: प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम राहत, लेकिन जुबान पर लगी लगाम
ऑपरेशन सिंदूर पर सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर विवादों में घिरे अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. हाल ही में सोनीपत जेल से रिहा हुए महमूदाबाद की अंतरिम जमानत को सुप्रीम कोर्ट ने आगे बढ़ा दिया है. लेकिन इस राहत के साथ एक सख्त शर्त भी जुड़ी है. जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने साफ किया कि भले ही महमूदाबाद के बोलने और अभिव्यक्ति की आज़ादी पर कोई रोक नहीं है, लेकिन उन्हें उन दो सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़े मामलों पर कुछ भी बोलने, लिखने या पोस्ट करने से रोक दिया गया है.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि महमूदाबाद कोई नया ऑनलाइन पोस्ट, लेख, या भाषण नहीं दे सकते जो इन मामलों से जुड़ा हो. यह शर्त उनकी अंतरिम जमानत का हिस्सा रहेगी और इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.
अली खान महमूदाबाद ने कथित तौर पर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सोशल मीडिया पर विवादास्पद पोस्ट की थी, जिसके बाद उन पर राजद्रोह और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ. विपक्षी दलों और शिक्षाविदों ने उनकी गिरफ्तारी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताया था.