मेरा कोई अपमान करने का इरादा नहीं था; कमल... ... Aaj ki Taaza Khabar: लोकपाल ने पूर्व सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच को धोखाधड़ी मामले में क्लीन चिट दी, पढ़ें 28 मई की बड़ी खबरें
मेरा कोई अपमान करने का इरादा नहीं था; कमल हासन
कन्नड़ भाषा पर दिए गए बयान के बाद विवादों में घिरे एक्टर और राजनेता कमल हासन ने अब सफाई दी है. उन्होंने कहा कि उनका बयान किसी को नीचा दिखाने या अपमानित करने के लिए नहीं था, बल्कि ये सिर्फ उनके प्रेम और समझ से जुड़ा था. कमल हासन ने कहा कि 'तमिलनाडु वो राज्य है जहां एक मेनन मुख्यमंत्री रह चुके हैं, एक रेड्डी मुख्यमंत्री बने, एक तमिल भी मुख्यमंत्री बना और एक कन्नड़ मूल के अयंगर भी इस पद पर पहुंचे हैं. कमल हासन का कहना है कि भाषा के इतिहास को उन्होंने पढ़ा-सीखा है, और उनके शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया, जबकि उनका इरादा कभी किसी जाति या भाषा के प्रति नकारात्मकता फैलाने का नहीं था.
Update: 2025-05-28 13:10 GMT