नोएडा में बढ़े कोरोना के मामले, कुल संख्या हुई 19,... ... Aaj ki Taaza Khabar: लोकपाल ने पूर्व सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच को धोखाधड़ी मामले में क्लीन चिट दी, पढ़ें 28 मई की बड़ी खबरें
नोएडा में बढ़े कोरोना के मामले, कुल संख्या हुई 19, सभी होम आइसोलेशन में
नोएडा में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. डिप्टी चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. टिकम सिंह के अनुसार, शहर में फिलहाल कोविड-19 के कुल 19 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें 8 पुरुष और 11 महिलाएं शामिल हैं. मरीजों की उम्र 24 साल से लेकर 71 साल के बीच है. राहत की बात यह है कि सभी संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में हैं और किसी को अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत नहीं आई है. स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए है और सतर्कता बरतने की अपील कर रहा है. अधिकारियों ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे लक्षणों की अनदेखी न करें, भीड़भाड़ से बचें और जरूरत पड़ने पर टेस्ट जरूर कराएं. हालांकि संक्रमण के मामले कम हैं, फिर भी यह वृद्धि सतर्क रहने का संकेत है.
Update: 2025-05-28 08:13 GMT