'मेरी पत्नी को चुड़ैल ने पकड़ रखा है', नेपाली महिला बिना सीखे ही फर्राटेदार बोलने लगी तमिल तो युवक ने ये कहकर मांगी छुट्टी

चेन्नई में रहने वाले एक नेपाली युवक ने अपने नियोक्ता से हैरान कर देने वाली वजह बताकर एक महीने की छुट्टी मांगी. उसने कहा कि उसकी पत्नी को "चुड़ैल ने पकड़ लिया है" और उसे नेपाल वापस जाना है. युवक का दावा है कि उसकी पत्नी ने अचानक बिना तमिल सीखे ही धाराप्रवाह तमिल बोलना शुरू कर दिया है, जबकि उनका समुदाय तमिल भाषा से बिल्कुल अंजान है. डॉक्टरों और मस्जिद में कराए गए झाड़-फूंक के बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ.;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 6 May 2025 4:34 PM IST

चेन्नई से एक चौंकाने वाली और हैरान कर देने वाली कहानी सामने आई है. यहां एक नेपाली शख्स, जो एक व्यक्ति की कार की सफाई का काम करता है, जिसने अचानक एक महीने की छुट्टी मांगी. जब उसके मालिक ने वजह पूछी तो उसका जवाब सुनकर वो भी सन्न रह गए. शख्स ने कहा - “मेरी पत्नी पर चुढ़ैल का साया है.

इस अजीब वाकये को मालिक ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर साझा किया, जो तेजी से वायरल हो गया. मालिक ने बताया कि जब उनके कर्मचारी ने नेपाल लौटने की बात की तो वे मदद के लिए उसे पैसे देने को तैयार थे. लेकिन जब उसने चुढ़ैल वाली बात बताई तो वे हैरान रह गए.

भाषा बदली, समझ से परे मामला

मालिक के मुताबिक उस आदमी की पत्नी के दिल में छेद (होल इन द हार्ट) है, लेकिन उसका दावा है कि ये सिर्फ बीमारी नहीं, कोई अलौकिक ताकत है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पिछले 6 महीनों में उसकी पत्नी ने अचानक धाराप्रवाह तमिल बोलना शुरू कर दिया है- वो भी ऐसे जैसे किसी स्थानीय व्यक्ति की तरह. जबकि वह कभी तमिल सीखी नहीं है और उनका परिवार एक ऐसे नेपाली समुदाय में रहता है जहां तमिल का कोई खास संपर्क नहीं है.

इलाज से भी नहीं मिला आराम

शख्स अपनी पत्नी को कई बार सरकारी अस्पताल भी ले गया, लेकिन डॉक्टर भी कुछ नहीं समझ पाए. फिर वह पत्नी को पास की मस्जिद में ले गया, जहां दो महीने तक दुआ-तावीज़ और झाड़-फूंक कराई गई. लेकिन कोई असर नहीं हुआ. हाल ही में इमाम साहब ने भी उसे सलाह दी- 'उसे घर ले जाओ. यहां रही तो जान को खतरा है.' इसीलिए वो अब नेपाल लौट रहा है.

बुद्धिमान है कार क्लीनर

मालिक ने आगे बताया कि उनका कार क्लीनर काफी होशियार है. पिछले साल उन्होंने उसकी तकनीकी रुचि और समझ देखकर उसे एक सेकंड हैंड लैपटॉप भी दिया था ताकि वो नई चीजें सीख सके. इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं आईं. एक यूज़र ने लिखा - 'कभी साइकेट्रिस्ट को दिखाया? ऐसे लक्षण मानसिक बीमारियों का संकेत हो सकते हैं. हो सकता है वह चुपचाप तमिल सीख रही हो और अब कोई ट्रिगर इसकी वजह बना हो.'

Similar News