मिलिए बर्फजीत कौर से! बर्फ से बनी देसी स्नो वुमन ने इंटरनेट पर मचाई धूम, यूजर्स ने रखे मजेदार नाम | Video Viral

सर्दियों के मौसम में स्नोमैन बनाना आम बात है, लेकिन कनाडा से वायरल हुआ एक वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है. इस वीडियो में एक स्नोमैन को पूरी तरह भारतीय महिला की तरह सजाया गया है. दुपट्टा, मांगटीका, नेकलेस, बालियां और फेक लैशेज ने इसे 'देसी स्नो वुमन' का लुक दे दिया. सोशल मीडिया पर लोग इसे देखकर हंस-हंसकर मजेदार नाम रख रहे हैं.;

( Image Source:  Instagram: troll_canadaa_ )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 13 Jan 2026 11:29 AM IST

सर्दियों का मौसम आते ही दुनिया भर में लोग बर्फ से बने स्नोमैन बनाने में मस्ती करते हैं. आमतौर पर लोग साधारण स्नोमैन बनाते हैं, जैसे गोल-गोल बॉल्स वाली बॉडी, गाजर की नाक, स्कार्फ और टोपी पहनाकर। लेकिन कुछ लोग इतनी खूबसूरत और मजेदार क्रिएटिविटी दिखाते हैं कि देखने वाले हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाते हैं. हाल ही में कनाडा से एक ऐसा ही मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. एक इंस्टाग्राम यूजर ने एक मध्यम साइज के स्नोमैन को पूरी तरह से भारतीय महिला की तरह सजाया है.

यह स्नोमैन देखकर लगता है जैसे कोई असली औरत खड़ी हो. उन्होंने बर्फ के स्नोमैन पर बहुत ध्यान से काम किया. सबसे पहले सिर और कंधों पर सुंदर दुपट्टा लपेटा, जो साड़ी या सूट के साथ बहुत अच्छा लग रहा था. आंखों के लिए सब्जियों के छोटे टुकड़े इस्तेमाल किए गए. लेकिन सबसे खास बात थी ज्वेलरी की मांगटिका, फेक लैशेज, नेकलेस, कान की बालियां और अन्य ज्वेलरी.

क्रिएटिविटी की तारीफ 

ये सब मिलाकर स्नोमैन को ऐसा लुक दे दिया कि लोग कहने लगे- 'ये तो पूरी तरह महिला लग रही है!' यह वीडियो देखकर इंटरनेट पर लोग बहुत हंस पड़े. कमेंट सेक्शन मजाक और हंसी-मजाक से भर गया. यूजर्स ने इस स्नोमैन को मजेदार भारतीय नाम दिए, जैसे: 'बर्फजीत कौर', 'बर्फीली रानी', स्नोप्रीत कौर, कनाडा वाली', 'कक्कड़ कोल्ड किरण' और बर्फप्रीत कौर, बरफलीन कौर जैसे नाम दिए. ऐसे ढेर सारे फनी नाम और हंसने वाले इमोजी से कमेंट्स भरे पड़े थे. सब इस क्रिएटिविटी की तारीफ कर रहे थे कि कितनी मेहनत और सोच-समझकर बनाया गया है ये 'देसी स्नो वुमन'

चीन में दूर-दूर से आते है स्नोमैन देखने 

दूसरी तरफ, चीन में सर्दियों की ठंड का मजा कुछ और ही लेवल पर लिया जाता है. वहां के हार्बिन शहर ने दुनिया का सबसे बड़ा हिममानव (स्नोमैन) बनाकर सबको हैरान कर दिया है. यह विशाल स्नोमैन लगभग 19 मीटर (यानी करीब 62 फीट) ऊंचा है- मतलब एक 5-6 मंजिला इमारत जितना लंबा! इसकी लंबाई 14 मीटर और चौड़ाई 11 मीटर है. इसे बनाने में 3,500 क्यूबिक मीटर से ज्यादा बर्फ का इस्तेमाल हुआ, जो बहुत बड़ी मात्रा है. पेशेवर मूर्तिकारों, इंजीनियरों और सैकड़ों मजदूरों की टीम ने 10-11 दिनों तक लगातार काम किया.

कैसे बनाया जाता है?

पहले बर्फ को इकट्ठा किया, फिर उसे दबाकर मजबूत बनाया, और परत-दर-परत आकार दिया. चेहरे पर बड़ी-बड़ी मुस्कान है, लाल स्कार्फ और टोपी पहनाई गई है, जिससे ये बहुत प्यारा लगता है. यह स्नोमैन हर साल हार्बिन के विंटर फेस्टिवल का मुख्य आकर्षण बन जाता है. हजारों-लाखों पर्यटक दूर-दूर से इसे देखने आते हैं. 

Similar News