आखिर कब थमेगा भाषा विवाद? मराठी न बोल पाने पर छात्र ने पिटाई के बाद की आत्महत्या; जानें पुलिस क्या कर रही कार्रवाई
मुंबई में भाषा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस विवाद ने अब एक छात्र की जान ले ली है. मराठी ने बोल पाने पर लोकल ट्रेन में छात्र के साथ मारपीट हुई, जिसके बाद सदमे में आकर छात्र ने आत्महत्या कर ली.;
मुंबई में भाषा को लेकर बढ़ते तनाव के बीच एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां 19 वर्षीय अर्नव खैरे जो बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र था, ट्रेन में कथित मारपीट और अपमान का शिकार होने के बाद गहरे सदमे में चला गया. घर लौटकर उसने अपने पिता को फोन पर इस घटना की जानकारी दी, लेकिन कुछ घंटों बाद वह अपने कमरे में मृत पाया गया. परिवार इस घटना के बाद पूरी तरह टूट चुका है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अर्नव ने अपने पिता को बताया था कि लोकल ट्रेन में हिंदी में बात करने पर कुछ यात्रियों ने उससे बदसलूकी की, धक्का-मुक्की की और शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाया. वह इतना घबरा गया कि कॉलेज पहुंचकर भी वह क्लास में नहीं जा सका और घर वापस आ गया. उसके पिता ने कहा कि अर्नव की आवाज में डर साफ झलक रहा था.
ट्रेन में भाषा को लेकर विवाद
जितेंद्र खैरे के अनुसार, मंगलवार दोपहर जब अर्नव घर लौटा, तो उसने फोन पर रोते हुए कहा "उन्होंने मुझे पीटा." उसने बताया कि भीड़भाड़ वाली लोकल ट्रेन में उसने एक व्यक्ति से आगे बढ़ने को कहा, क्योंकि भीड़ में वह दबने लगा था. तभी कुछ यात्रियों ने उससे मराठी में बात करने के लिए कहा और हिंदी बोलने पर तंज कसते हुए उसे अपमानित किया. पिता के अनुसार, लोगों ने उससे कहा "क्या तुम मराठी नहीं बोल सकते? क्या तुम्हें मराठी में बोलने में शर्म आती है?"
घटना के बाद सदमे में था छात्र
घटना से डरा और टूट चुका अर्नव ठाणे स्टेशन पर ही उतर गया और कुछ देर बाद दूसरी ट्रेन लेकर मुलुंड कॉलेज पहुंचा, लेकिन खुद को इतना असुरक्षित महसूस कर रहा था कि किसी भी लेक्चर में नहीं गया. उसने घर पहुंचकर पिता को बताया कि भीड़ में कई लोग थे और वह बुरी तरह सहम गया था.
सदमे से अर्नव ने कर ली आत्महत्या
शाम को जब जितेंद्र खैरे घर पहुंचे तो अर्नव का कमरा अंदर से बंद था. उन्होंने कई बार आवाज लगाई, लेकिन भीतर से कोई आवाज नहीं मिली. फिर पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खुलवाया गया. अंदर जो दृश्य उन्होंने देखा, उससे पूरा परिवार सदमे में पहुंच गया. पुलिस ने बताया कि छात्र की मृत्यु के संबंध में ADR (Accidental Death Report) दर्ज की गई है और जांच जारी है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
मुंबई में भाषा विवाद को लेकर बढ़ती घटनाएं
यह घटना उस समय सामने आई है जब मुंबई और आसपास के इलाकों में मराठी बनाम हिंदी विवाद को लेकर तनाव बढ़ता दिख रहा है. पिछले महीने भी एक एयर इंडिया फ्लाइट में एक यात्री द्वारा दूसरे यात्री को जबरन मराठी में बात करने के लिए मजबूर करने की घटना चर्चा में आई थी.
जांच में जुटी पुलिस
अर्नव के पिता ने बताया कि उनका बेटा शांत स्वभाव का था और किसी से विवाद नहीं करता था. उन्होंने मांग की है कि ट्रेन में हुई मारपीट करने वालों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाए. पुलिस सीसीटीवी और यात्रियों के बयानों की मदद से मामले की पड़ताल कर रही है.