'कुछ लोग हमें आगे बढ़ने नहीं दे रहे', कभी कांग्रेस में नंबर 2 रहे अहमद पटेल की बेटी को क्यों लगानी पड़ रही गुहार?

कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कई लोग मेरे जैसे पार्टी कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने और फ्रंटलाइन पर काम करने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने राहुल गांधी से अनुरोध करते हुए कहा कि वे उन लोगों की पहचान करें, जो ईमानदार लोगों को पार्टी में शामिल नहीं होने देते.;

Mumtaz Patel Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि गुजरात की लीडरशिप में दो तरीके के लोग हैं. एक है, जो जनता के साथ खड़ा है और जिसके दिल में कांग्रेस के विचारधारा है. दूसरा वो है, जो जनता से कटा हुआ है और उसमें से आधे बीजेपी से मिले हुए हैं. राहुल ने कहा कि संगठन का कंट्रोल उन लोगों के हाथों में जाना चाहिए, जिनके हाथ की नस अगर कटे तो वहां से कांग्रेस का खून निकले. अब इस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल का बयान सामने आया है. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें पार्टी में काम करने का मौका नहीं दिया जा रहा है.

कांग्रेस नेता मुमताज पटेल ने कहा कि कई लोग मेरे जैसे पार्टी कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने और फ्रंटलाइन पर काम करने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं. मैं राहुल गांधी से अनुरोध करती हूं कि वे उन लोगों की पहचान करें, जो ईमानदार लोगों को पार्टी में शामिल नहीं होने देते. उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस पार्टी के लिए जुनून और मेहनत से काम करते हैं, फिर भी हमें मौका नहीं दिया जा रहा है.

'कांग्रेस के बहुत से लोग नहीं चाहते कि पार्टी में नए लोग शामिल हों'

मुमताज पटेल ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि राहुल गांधी पहचानेंगे कि कांग्रेस पार्टी को फिर से मजबूती देने के लिए किसे मौका दिया जाना चाहिए. मेरे पिता अहमद पटेल शायद वे आखिरी इंसान होते, जो अगर कांग्रेस पार्टी में कोई नहीं बचता तो भी वे पार्टी में टिके होते. उन्होंने कहा कि ऐसे बहुत से लोग हैं, जो ये नहीं चाहते कि नए लोग पार्टी में शामिल हों.

'हमारे पास अपनी बात कहने के लिए कोई मंच नहीं है'

मुमताज ने कहा कि मेरे जैसे कार्यकर्ताओं के पास भी बहुत सारी प्रतिक्रियाएं होती हैं, क्योंकि हम भी जमीनी स्तर पर लोगों से जुड़े हुए हैं, लेकिन हमारे पास अपनी बात कहने के लिए कोई मंच नहीं है.  उन्होंने कहा कि हमारी तीन पीढ़ियां कांग्रेस के साथ है. हम पार्टी के प्रति बहुत ईमानदार हैं, इस पर किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए.

राहुल गांधी ने क्या कहा?

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को मूल नेतृत्व गुजरात ने दिया, जिसने हमें सोचने, लड़ने और जीने का तरीका सिखाया. गांधीजी के बिना कांग्रेस पार्टी देश को आज़ादी नहीं दिलवा पाती, और गुजरात के बिना गांधी जी नहीं होते. उनके एक कदम पीछे, गुजरात ने हमें सरदार पटेल जी को दिया. आज वही गुजरात रास्ता ढूंढ़ रहा है. यहां के छोटे व्यापारी, उद्यमी, किसान सब संकट में हैं.

'गुजरात की डायमंड, टेक्सटाइल और सिरेमिक इंडस्ट्रीज बर्बाद हो रही हैं'

राहुल ने कहा कि गुजरात की डायमंड, टेक्सटाइल और सिरेमिक इंडस्ट्रीज बर्बाद हो रही हैं. यहां के लोग कह रहे हैं कि हमें नया विज़न चाहिए, क्योंकि जो विज़न पिछले 20-25 साल से चल रहा है, वह पूरी तरह फेल हो चुका है. उन्होंने कहा कि गुजरात नया विकल्प चाह रहा है, लेकिन कांग्रेस पार्टी उसे दिशा नहीं दिखा पा रही है. यह सच्चाई है और इसे कहने में मुझे कोई शर्म या डर नहीं है.

'हमें जनता के बीच जाना होगा, उनकी बातें सुननी होंगी'

राहुल ने कहा कि हमें कांग्रेस की उसी विचारधारा पर लौटना होगा, जो गुजरात की विचारधारा है, जो गांधी जी और सरदार पटेल जी ने हमें सिखाई थी. उन्होंने कहा कि हमें जनता के बीच जाना होगा, उनकी बातें सुननी होंगी. हमें दिखाना होगा कि हम सिर्फ नारे लगाने नहीं, बल्कि उनकी समस्याओं का समाधान ढूंढ़ने आए हैं. उन्होंने कहा कि हमने 'भारत जोड़ो यात्रा' से साबित किया कि कांग्रेस आसानी से जनता से जुड़ सकती है. जैसे ही हम यह बदलाव लाएंगे और अपने कर्तव्यों को निभाने लगेंगे, गुजरात के लोग हमारे साथ खड़े हो जाएंगे.

Similar News