‘Mam मेरी बेटी को मत मारना… उसकी मां नहीं है’, बाप की एक लाइन ने रुला दिया इंटरनेट, वीडियो देख आप भी रो पड़ेंगे
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक दिल को छू लेने वाला लेकिन इमोशनल वीडियो वायरल हुआ है. एक स्कूल में लड़की का पिता टीचर से कहता है, मैम, मेरी बेटी को मत मारना, उसकी मां नहीं है. बाप-बेटी का भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो की सच्चाई और इसके पीछे की दर्दनाक कहानी ने लोगों को भावुक कर दिया है.;
सोशल मीडिया पर हर दिन सैकड़ों वीडियो आते हैं, लेकिन कुछ ऐसे होते हैं जो दिल पर दस्तक नहीं, सीधा चोट करते हैं. इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाप हाथ जोड़कर कहता दिख रहा है, “मैम, मेरी बेटी को मत मारना… उसकी मां नहीं है.” बस यही एक लाइन इस वीडियो को वायरल नहीं, बल्कि अविस्मरणीय बना देती है. वीडियो में बाप की बेबसी और बच्ची की खामोशी ने लाखों लोगों की आंखें नम कर दी हैं.
यह वीडियो एक लाचार और गरीब पिता का है जो अपनी बेटी के टीचर से मिलने उसके स्कूल पहुंचा था. इस वायरल वीडियो में एक पिता अपनी बेटी के साथ उसके क्लासरूम में बैठा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो एक सरकारी स्कूल के क्लासरूम का है, जहां पिता अपनी बेटी के भविष्य और सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित दिख रहा है.
इस वीडियो में एक लाचार पिता अपनी छोटी बेटी के साथ स्कूल की बेंच पर बैठा दिख रहा है. पिता की बातें सुनकर बेटी की आँखों में आंसू आ जाते हैं, और पूरी क्लास शांत हो जाती है. पिता की बातें सुनकर टीचर भी चुप हो जाती है और तभी एक पिता की भावनाओं को कैद करने के लिए यह वीडियो बनाया गया.
वह रोएगी, तो कौन चुप कराएगा?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिता ने स्कूल टीचर से कहा, "मैडम, प्लीज मेरी बेटी को मत मारना. उसकी मां नहीं है. अगर वह रोएगी, तो उसे कौन चुप कराएगा? मैंने उसे बहुत प्यार और स्नेह से पाला है." हालांकि, यह कन्फर्म नहीं है कि वीडियो टीचर ने बनाया है या किसी और ने, लेकिन यह वीडियो एक X यूजर ने पोस्ट किया था जो बाद में वायरल हो गया.
नेटिजंस भी हुए इमोशनल
इस वीडियो में पिता की चिंता, लाचारी और स्नेह साफ दिखाई दे रहा है और इसने नेटिजंस को भी इमोशनल कर दिया है. सेशल मीडिया यूजर हनी बैजर अगर पापा के नजरिए से देखें तो अच्छा लगता है लेकिन यह मत भूलो वह आखिर एक लड़की/औरत है जो अपने पिता की सारी बातें भूल जाएगी और अपने पिता की मर्जी के खिलाफ अपनी पसंद के लिए भाग जाएगी.