CM तय तो मंत्रियों पर कैसे बनेगी बात? इन शर्तों को पूरा करने पर ही मिलेगी कैबिनेट में कुर्सी

Maharashtra Government Formation: केंद्रीय नेतृत्व ने यह भी निर्देश दिया है कि कैबिनेट में विधायकों को लेकर किसी तरह की बहस की जरूरत नहीं है. इसके लिए महायुति के शिर्ष नेतृत्व ने कुछ शर्त पूरा करने की बात कही है.;

Maharashtra Government Formation
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 2 Dec 2024 12:29 PM IST

Maharashtra Government Formation: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. दस दिन बीत जाने के बाद भी महायुति अब तक सरकार नहीं बना पाई है. मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह तय हो गया है. लेकिन मुख्यमंत्री के नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. हालांकि, देवेंद्र फडणवीस के सीएम बनने की बात पक्की हो गई है.

दूसरी ओर, महागठबंधन में हिसाब-किताब और मंत्री पद को लेकर चर्चा जारी है. कौन सा खाता किस पार्टी के पास जाएगा? साथ ही कैबिनेट में कौन-कौन शामिल होगा? इस पर शिवसेना, बीजेपी और एनसीपी चर्चा कर रहे हैं. उधर, भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने मंत्री पद के लिए मापदंड की घोषणा कर दी है. इन मापदंडों पर खरा उतरने वालों को मंत्री पद मिलेगा.

क्या हैं मानदंड?

tv9 मराठी की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र की सरकार में मंत्री पद देते समय क्या मापदंड होने चाहिए, इसे लेकर केंद्रीय नेतृत्व ने शर्तें रखी हैं. उसी योग्यता के आधार पर मंत्री पद दिये जायेंगे. लोकसभा चुनाव में कैसा रहा विधायक का प्रदर्शन? इसके साथ ही यह देखना बाकी है कि उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र और अन्य सीटों पर उम्मीदवारों को निर्वाचित कराने के लिए क्या प्रयास किए हैं.

इन शर्तों को पूरा करने वालों को मंत्री पद

  • एकनाथ शिंदे के सीएम रहते पूर्व मंत्रियों और विधायकों के कामों की समीक्षा की जाएगी.
  • कैबिनेट बैठकों में उनकी उपस्थिति पर नजर रखी जाएगी.
  • मंत्री को सभी को समायोजित करने की जिम्मेदारी निभानी चाहिए
  • मंत्री में अभिभावक मंत्री का पद संभालने की क्षमता होनी चाहिए.
  • मंत्रिमंडल में ज्यादा से ज्यादा युवा विधायकों को मौका दिया जाएगा.

महाराष्ट्र में महागठबंधन के मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को आजाद मैदान में होगा. इसमें तीनों पार्टियों के मंत्री शपथ लेंगे. समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. चर्चा है कि शिवसेना से 10 से 12, एनसीपी से 8 से 9 और बीजेपी से 20 लोगों को मंत्री बनाया जाएगा.

Similar News