महाराष्ट्र में 19 साल की युवती की बस में हुई डिलीवरी, फिर खिड़की से फेंक दिया नवजात; जानें पूरा मामला

पुणे से परभणी जी रही 19 साल की महिला ने बस में ही बच्चे को जन्म दिया इसके बाद उसके पति ने खिड़की से नवजात को फेंक दिया. एक व्यक्ति ने देखा कि कपड़े में लिपटा कुछ रोड पर फेंका हुआ है. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई. फिर पुलिस ने बस रुकवाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया.;

( Image Source:  meta ai )

Maharashtra News: महाराष्ट्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. परभणी में एक माता-पिता अपने ही बच्चे की हत्यारे बन गए. 19 साल की गर्भवती युवती बस में ट्रैवल कर रही थी, अचानक तेज दर्द उठा और उसने बस में ही एक बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद नवजात को खिड़की से नीचे फेंक दिया.

महिला के पति होने का दावा करने वाले व्यक्ति ने नवजात को चलती बस से नीचे फेंक दिया. बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से बस में बैठी सवारी डर गई. किसी को कुछ समझ नहीं आया कि आखिर उसने ये क्यों किया. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मासूम की मौत

इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार (15 जुलाई) की है. सुबह करीब साढ़े 6 बजे पाथरी-सेलु रोड की. एक व्यक्ति ने देखा कि कपड़े में लिपटा कुछ रोड पर फेंका हुआ है. जब उसने देखा तो उसमें नवजात बच्चे का शव था. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई.

अधिकारी ने कहा, रितिका ढेरे नाम की युवती संत प्रयाग ट्रैवल्स की स्लीपर कोच बस में यात्रा कर रही थी. उसके साथ कथित पति अल्ताफ शेख भी था. दोनों पुणे से परभणी जा रहे थे, तभी रितिका को प्रसव पीड़ा हुई और उसने एक बेटे को जन्म दिया. फिर नवजात को कपड़े में लपेट कर नीचे फेंक दिया.

कैसे हुआ खुलासा?

बस के ड्राइवर ने कपल से पूछा कि क्या हुआ. तो शेख ने कहा कि कुछ नहीं उसकी पत्नी का उल्टी सा मन हो रहा था. सड़क पर एक राहगीर ने बच्चे के शव को देखने के बाद पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस की टीम ने तुरंत सर्च ऑपरेशन चलाकर बस रुकवाई और रितिका और शेख को गिरफ्तार किया.

पुलिस की पूछताछ में दंपति ने कहा कि हम बच्चे को पालने में आर्थिक रूप से असमर्थ थे. इसलिए उसे फेंक दिया. दोनों ही परभणी में रहते हैं और डेढ़ साल से पुणे में रह रहे हैं. दोनों पति-पत्नी है यह साबित करने के लिए उनके पास कोई दस्तावेज भी नहीं था. पुलिस ने युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और मामले की जांच की जा रही है.

Similar News