Aaj ki Taaza Khabar Live News Updates: आग से खेल रहे हो पुतिन! ट्रंप का रूस को करारा तमाचा, पढ़्रें 27 मई की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. मंगलवार 27 मई 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
तहव्वुर राणा की याचिका पर आज पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई संभव
मुंबई आतंकी हमले (26/11) के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा द्वारा दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में दायर याचिका पर आज सुनवाई हो सकती है. इस याचिका में राणा ने कोर्ट से जेल नियमों के अनुसार अपने परिवार से बात करने की अनुमति देने का आग्रह किया है.
कोर्ट में इस मामले की सुनवाई के दौरान तहव्वुर राणा के परिवार से संपर्क की अनुमति को लेकर फैसला लिया जाएगा. इससे पहले भी राणा की कैद की परिस्थितियों को लेकर अदालत में चर्चा होती रही है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद की तबीयत कुवैत में बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के विदेश दौरे के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद की तबीयत अचानक खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं. भाजपा सांसद बैजयंत जय पांडा ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस बात की जानकारी दी और बताया कि गुलाम नबी आजाद की कुछ जरूरी जांच और चिकित्सकीय प्रक्रियाएं की जाएंगी.
बैजयंत जय पांडा ने बताया कि बहरीन और कुवैत में हुई बैठकों में गुलाम नबी आजाद का योगदान प्रभावशाली रहा और उनकी सक्रिय भागीदारी से प्रतिनिधिमंडल को सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिलीं. हालांकि अस्पताल में भर्ती होने के कारण अब वह आगे की यात्रा में सऊदी अरब और अल्जीरिया नहीं जा सकेंगे.
पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा में बारिश और तूफान का कहर, 3 की मौत, 7 घायल
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मंगलवार रात आई तेज बारिश, आंधी और ओलावृष्टि ने भारी तबाही मचाई. कई जिलों में बिजली गिरने और तेज हवाओं के कारण कम से कम तीन लोगों की जान चली गई, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
प्राकृतिक आपदा के चलते कई मकानों की दीवारें और छतें ढह गईं, जिससे जन-धन की हानि और बढ़ गई. प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है, जबकि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और अधिक खराब मौसम की चेतावनी जारी की है.
भारत को जंग में दिलचस्पी नहीं, लेकिन आतंकियों को सजा देना जरूरी: पनामा सिटी में बोले थरूर
पनामा सिटी में पहुंचे कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने विधानसभा अध्यक्ष डाना कास्टानेडा के साथ बैठक में आतंकवाद के खिलाफ भारत की कार्रवाई का जोरदार पक्ष रखा. थरूर ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि भारत इस उम्मीद में था कि पाकिस्तान इस भयावह हमले के दोषियों के खिलाफ कोई ठोस कदम उठाएगा. लेकिन जब दो हफ्ते बाद भी पाकिस्तान की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो भारत ने 7 मई को पाकिस्तान के अंदर स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया.
थरूर ने कहा, "हमें किसी युद्ध में दिलचस्पी नहीं है, लेकिन हम यह भी नहीं मानते कि आतंकवादी कृत्य को बिना दंड के छोड़ दिया जाना चाहिए." उन्होंने पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि अगर वह आतंकियों को पनाह देता रहेगा तो भारत अपनी सुरक्षा के लिए निर्णायक कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगा. थरूर का यह बयान अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की आतंकवाद के खिलाफ कठोर नीति को मजबूती से प्रस्तुत करता है.
विदेशी छात्रों को झटका, ट्रंप प्रशासन ने वीजा इंटरव्यू पर लगाई अस्थायी रोक
ट्रंप प्रशासन ने एक बड़ा कदम उठाते हुए विदेशी छात्रों के लिए वीजा इंटरव्यू प्रक्रिया पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है. अमेरिकी दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों को निर्देश दिया गया है कि वे नए छात्र वीजा आवेदनों के इंटरव्यू फिलहाल न लें. इस निर्णय से हजारों अंतरराष्ट्रीय छात्रों की योजनाओं पर असर पड़ सकता है.
यह फैसला सोशल मीडिया अकाउंट्स की गहन जांच को अनिवार्य बनाने की योजना के तहत लिया गया है. ट्रंप प्रशासन चाहता है कि छात्रों के वीजा आवेदन की समीक्षा के दौरान उनके डिजिटल व्यवहार और ऑनलाइन गतिविधियों की भी पूरी पड़ताल की जाए. इस नीति के चलते अमेरिकी विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेने की तैयारी कर रहे विदेशी छात्रों को फिलहाल इंतजार करना होगा.
ITR फाइल करने की आखिरी तारीख बढ़ी: अब 15 सितंबर तक कर सकेंगे इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल
अगर आपने अभी तक आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल नहीं किया है, तो अब आपके पास थोड़ा और समय है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने मंगलवार को घोषणा की कि असेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए ITR फाइल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2025 से बढ़ाकर 15 सितंबर 2025 कर दी गई है. CBDT के बयान के मुताबिक, "आयकर रिटर्न के नए फॉर्मेट में कई संरचनात्मक और कंटेंट से जुड़े बदलाव किए गए हैं, जिनका उद्देश्य करदाताओं के लिए प्रक्रिया को आसान बनाना, पारदर्शिता बढ़ाना और रिपोर्टिंग को अधिक सटीक बनाना है. इन बदलावों के चलते सिस्टम डेवलपमेंट, इंटीग्रेशन और टेस्टिंग में अतिरिक्त समय की जरूरत पड़ी."
26/11 के आरोपी तहव्वुर राणा ने परिवार से बात करने की कोर्ट से मांगी इजाजत
26/11 मुंबई आतंकी हमले की साजिश में प्रमुख आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दाखिल की है. वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है और उसने कोर्ट से गुहार लगाई है कि उसे जेल में परिवार से बातचीत करने की अनुमति दी जाए. राणा ने तर्क दिया है कि वह जेल मैनुअल के तहत मिलने वाली बातचीत की सुविधाओं का इस्तेमाल करना चाहता है. इसमें फोन या वीडियो कॉल के जरिए परिवार से संपर्क की अनुमति मांगी गई है.
पर्यटन को संघर्ष से अलग रखा जाए, कश्मीर को दोबारा संवारेंगे, पहलगाम से उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पहलगाम से बड़ा बयान देते हुए कहा कि पर्यटन को संघर्ष और राजनीति से अलग रखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा, "पर्यटन हमारे लिए एक आर्थिक गतिविधि है, जिससे लोगों की रोज़ी-रोटी जुड़ी है. दुर्भाग्य से इसे राजनीति में उलझा दिया गया है, लेकिन हमारी सरकार प्रयास करेगी कि मौजूदा हालातों से इसे अलग किया जाए." उमर ने कहा कि पिछले 5-6 हफ्ते देश के लिए कठिन रहे हैं, लेकिन जम्मू-कश्मीर ने इसकी सबसे बड़ी कीमत चुकाई है. उन्होंने भरोसा जताया कि केंद्र सरकार इस कठिन समय में राज्य को पूरा सहयोग देगी. सीएम ने यह भी कहा कि राज्य सरकार बहुत सोच-समझकर आगे कदम उठाएगी ताकि कश्मीर घाटी में पर्यटन जल्द से जल्द फिर से शुरू हो सके.
बांके बिहारी कॉरिडोर को सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी, ट्रस्ट करेगा फंड और निर्माण का प्रबंधन
सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर प्रोजेक्ट पर नए अध्यादेश के तहत काम आगे बढ़ाने की अनुमति दे दी है. कोर्ट ने स्पष्ट किया कि प्रोजेक्ट का संचालन और फंड का प्रबंधन राज्य सरकार नहीं, बल्कि एक विशेष ट्रस्ट करेगा. कोर्ट ने फंड ट्रांसफर का विरोध करने वाली याचिका खारिज कर दी और सरकार से अध्यादेश से संबंधित जानकारी के लिए हलफनामा दाखिल करने को कहा है. इस मामले की अगली सुनवाई 29 जुलाई को होगी. बता दें कि वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में भीड़ और अव्यवस्था की समस्या को देखते हुए कॉरिडोर निर्माण का फैसला लिया गया है, लेकिन इसे लेकर स्थानीय पुजारियों और सेवायतों ने विरोध भी जताया है.
मुंबई से इतनी नफरत क्यों? – अमित शाह के बयान पर आदित्य ठाकरे का पलटवार, बारिश से तबाही पर BJP को घेरा
शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के विधायक आदित्य ठाकरे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बालासाहेब ठाकरे और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दिए गए बयान पर तीखा हमला बोला है. आदित्य ठाकरे ने कहा, “ऐसे बयानों का क्या मतलब जब मुंबई की हालत खराब हो चुकी है? मुंबई, ठाणे और पुणे जैसे शहरों में जलजमाव और बारिश से भारी नुकसान हुआ है, लेकिन भाजपा ने अब तक किसी को मदद नहीं दी.” उन्होंने पूछा, “बीजेपी को मुंबई से इतनी नफरत क्यों है? क्या वे इस शहर को खत्म करना चाहते हैं?” आदित्य ने यह भी कहा कि हज़ारों हेक्टेयर फसलें बर्बाद हो चुकी हैं, लेकिन किसानों को भी कोई राहत नहीं मिली है.