भारत को जंग में दिलचस्पी नहीं, लेकिन आतंकियों को... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Updates: आग से खेल रहे हो पुतिन! ट्रंप का रूस को करारा तमाचा, पढ़्रें 27 मई की बड़ी खबरें

भारत को जंग में दिलचस्पी नहीं, लेकिन आतंकियों को सजा देना जरूरी: पनामा सिटी में बोले थरूर

 

पनामा सिटी में पहुंचे कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने विधानसभा अध्यक्ष डाना कास्टानेडा के साथ बैठक में आतंकवाद के खिलाफ भारत की कार्रवाई का जोरदार पक्ष रखा. थरूर ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि भारत इस उम्मीद में था कि पाकिस्तान इस भयावह हमले के दोषियों के खिलाफ कोई ठोस कदम उठाएगा. लेकिन जब दो हफ्ते बाद भी पाकिस्तान की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो भारत ने 7 मई को पाकिस्तान के अंदर स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया.

थरूर ने कहा, "हमें किसी युद्ध में दिलचस्पी नहीं है, लेकिन हम यह भी नहीं मानते कि आतंकवादी कृत्य को बिना दंड के छोड़ दिया जाना चाहिए." उन्होंने पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि अगर वह आतंकियों को पनाह देता रहेगा तो भारत अपनी सुरक्षा के लिए निर्णायक कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगा. थरूर का यह बयान अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की आतंकवाद के खिलाफ कठोर नीति को मजबूती से प्रस्तुत करता है.

Update: 2025-05-28 01:16 GMT

Linked news