पहाड़ों में जम गई झील और नदियां, केदारकांठा पहुंचे पर्यटक; देखें वायरल वीडियो
पहाड़ों में बर्फबारी होने से वाकई मौसम खुशनुमा और बेहद आकर्षक हो जाता है. बर्फ से ढकी चोटियां, सफेद कंबल जैसा नजारा और ठंडी हवाएं दिल को सुकून देती हैं. ऐसे मौसम में गर्म चाय या कॉफी के साथ पहाड़ों की सुंदरता का आनंद लेना एक अद्भुत अनुभव होता है. अब कई वीडियो आ रहे हैं जिसमें लोग बर्फ़बारी का आनंद लेते दिख रहे हैं.;
देशभर में सर्दी ने लोगों को ठिठुरन का एहसास करा दिया है. इस सर्दी के पीछे का कारण पहाड़ों पर पड़ रही बर्फबारी से है. पहाड़ के कई हिस्सों में भारी बर्फबारी हो रही है. जिसके कारण इलाके पूरी तरह बर्फ की चादर में लिपटे नजर आ रहे हैं. इस बीच कुछ तस्वीरें सामने आईं जिसमें लोग इस मौसम का लुत्फ उठाने अपनी छुट्टियां मनाने पहाड़ों में पहुंच रहे हैं.
पहाड़ों में बर्फबारी होने से वाकई मौसम खुशनुमा और बेहद आकर्षक हो जाता है. बर्फ से ढकी चोटियां, सफेद कंबल जैसा नजारा और ठंडी हवाएं दिल को सुकून देती हैं. ऐसे मौसम में गर्म चाय या कॉफी के साथ पहाड़ों की सुंदरता का आनंद लेना एक अद्भुत अनुभव होता है. अब कई वीडियो आ रहे हैं जिसमें लोग बर्फ़बारी का आनंद लेते दिख रहे हैं.
केदारकांठा में पहुंचे पर्यटक
उत्तरकाशी जिले में मोरी विकासखंड के अंतर्गत केदारकांठा में देश के विभिन्न राज्यों से ट्रैकर और पर्यटकों पहुंच रहे हैं. बर्फबारी के बाद केदारकांठा के बेस कैंप सांकरी में पिछले एक हफ्ते में 500 से ज्यादा पर्यटक पहुंचे हैं.
जम गए झरने और नदियां
लाहौल में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, इस वजह से झरने, नाले और नदियां जम गई है. बर्फबारी के बाद इलाके में माइनस में तापमान पहुंच गया है.
जम गई वुलर झील
जम्मू-कश्मीर के चिल्लई कलां की सर्दी के शुरू होते ही उत्तरी कश्मीर में वुलर झील जम गई है. ठंड के कारण जहां एक और पानी की आपूर्ति लाइनें जम रही हैं तो वहीं पर्यटक बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं. पर्यटकों की संख्या बढ़ने से स्थानीय व्यापारी खुश हैं.
कश्मीर में बर्फबारी का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने कश्मीर क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में आज और कल तेज वर्षा और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया. कश्मीर घाटी और आसपास के क्षेत्रों में कड़ाके की सर्दी जारी है. कई स्थानों में तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया.
डोडा में खुली सड़क
डोडा (जम्मू-कश्मीर) के भद्रवाह में BRO द्वारा बर्फ हटाने के बाद एनएच भद्रवाह-पठानकोट पर्यटक वाहनों के लिए खुल गया है. भद्रवाह विकास प्राधिकरण के CEO ने कहा कि इस मौसम की पहली भारी बर्फबारी 31 दिसंबर 2024 के आसपास हुई थी. भद्रवाह के सबसे नजदीकी अटैचमेंट पॉइंट गुलदांडा की सड़कें कुछ दिनों के लिए बंद कर दी गई थीं. सड़कें फिसलन भरी होने के कारण पर्यटक वाहनों को जाने की अनुमति नहीं थी. आज से सड़कें पर्यटक वाहनों के लिए खोल दी गई हैं.