शराब, फर्जी लाइसेंस और लापरवाही का तिहरा कहर! कुर्नूल में बस बनी मौत का ताबूत, 20 लोग जिंदा जले; अब तक क्या-क्या हुआ?

आंध्र प्रदेश के कुर्नूल जिले में हुए बस हादसे में 20 लोगों की मौत की वजह एक शराबी बाइक सवार, फर्जी सर्टिफिकेट वाले ड्राइवर और लापरवाह ट्रैवल कंपनी की घातक चूक थी. बाइक की टक्कर से लगी आग ने पूरी बस को निगल लिया. पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार किया और कंपनी की जांच शुरू कर दी है. सरकार ने मृतकों को ₹5 लाख और घायलों को ₹2 लाख मुआवजा देने की घोषणा की है.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 26 Oct 2025 6:25 PM IST

Kurnool bus fire, Andhra Pradesh accident: आंध्र प्रदेश के कुर्नूल जिले में हुआ दर्दनाक बस हादसा अब एक भयावह सच्चाई बनकर सामने आया है. इस हादसे में 20 लोगों की मौत हुई, जब एक डबल-डेकर बस में आग लग गई. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह हादसा एक शराबी बाइक सवार, एक फर्जी सर्टिफिकेट वाले ड्राइवर, और लापरवाह ट्रैवल कंपनी की घातक त्रुटियों का परिणाम था. कुर्नूल पुलिस ने बताया कि हादसे की शुरुआत एक नशे में धुत बाइक सवार बुछालू शिवा शंकर और उसके साथी येरुस्वामी से हुई. दोनों बी. थंद्रापाडु गांव के रहने वाले थे. शुक्रवार रात दोनों को एक वाइन शॉप से शराब खरीदते और पीते हुए CCTV में कैद किया गया.

पुलिस के मुताबिक, दोनों ने करीब रात 2 बजे शराब पीने के बाद बाइक से लक्ष्मीपुरम गांव से तुग्गली के लिए निकल पड़े. रास्ते में उन्होंने एक पेट्रोल पंप पर रुककर टैंक भरवाया, जहां अगला CCTV फुटेज सामने आया. इसमें शिवा शंकर लड़खड़ाते हुए बाइक चलाते दिख रहा था. थोड़ी देर बाद बाइक का संतुलन बिगड़ा और वह हाईवे डिवाइडर से टकरा गई. शिवा शंकर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि येरुस्वामी को मामूली चोटें आईं.

बस के नीचे घुसी बाइक

दुर्घटना के वक्त बस में 44 यात्री सवार थे. बाइक डिवाइडर से टकराकर बस के नीचे घुस गई. चौंकाने वाली बात यह थी कि बाइक का फ्यूल कैप खुला हुआ था, जिससे पेट्रोल बस के इंजन हिस्से में फैल गया और भयंकर आग लग गई. कुछ ही मिनटों में आग ने बस को अपनी लपटों में ले लिया. ज्यादातर यात्री सो रहे थे, और धुआं व लपटों के बीच जलकर मर गए. कई शव इतने बुरी तरह झुलस गए कि उनकी पहचान करना भी मुश्किल हो गया.

फर्जी सर्टिफिकेट पर ड्राइविंग लाइसेंस, ड्राइवर गिरफ्तार

जांच में बड़ा खुलासा हुआ कि बस के ड्राइवर मिरियाला लक्ष्मैया ने फर्जी क्लास 10 सर्टिफिकेट के आधार पर हेवी व्हीकल लाइसेंस लिया था, जबकि वह वास्तव में क्लास 5 तक ही पढ़ा था. लाइसेंसिंग नियमों के अनुसार, परिवहन वाहन चलाने के लिए कम से कम 8वीं पास होना अनिवार्य है, लेकिन इस मामले में नियमों की साफ अवहेलना हुई. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और ट्रैवल कंपनी की भी जांच शुरू कर दी है.

ट्रैवल कंपनी पर भी जांच- गैरकानूनी मॉडिफिकेशन की आशंका

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि जिस बस में आग लगी, उसे गैरकानूनी तरीके से स्लीपर कोच में बदला गया था. इसके अलावा, कंपनी ने री-रजिस्ट्रेशन के दौरान सुरक्षा जांच से बचने की कोशिश की थी. बचे हुए यात्रियों ने बताया कि बस में इमरजेंसी टूल्स जैसे हैमर या फायर सिलिंडर तक नहीं थे.

फॉरेंसिक रिपोर्ट ने किया कन्फर्म, शराब के नशे में था बाइक सवार

कुर्नूल रेंज के DIG कोया प्रवीण ने बताया कि फॉरेंसिक रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि बाइक सवार शिवा शंकर और येरुस्वामी दोनों शराब के नशे में थे. उन्होंने एक ढाबे पर खाना खाया और शराब पी, फिर रात 2 बजे घर लौटते वक्त हादसा हो गया. हैदराबाद पुलिस कमिश्नर वी.सी. सज्जनार ने इस घटना को 'सड़क हादसा नहीं बल्कि क्रिमिनल एक्ट ऑफ नेग्लिजेंस' बताया. उन्होंने कहा, “Drunk drivers are terrorists… ये एक टालने योग्य नरसंहार था, हादसा नहीं.”

कौन है जिम्मेदार- बाइक सवार या बस ड्राइवर?

कुर्नूल पुलिस चीफ विक्रांत पाटिल के अनुसार, हादसे से ठीक पहले दो बसें उसी बाइक से बाल-बाल बची थीं. उन्होंने कहा कि बाइक सवार की गलती थी, लेकिन बस ड्राइवर की लापरवाही भी कम नहीं, क्योंकि उसने रास्ते पर पड़े वाहन को समय रहते नहीं देखा. इस मामले में दोनों पक्षों पर लापरवाही का केस दर्ज किया गया है.

सरकारी मुआवजा और जांच जारी

आंध्र प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिवारों को ₹5 लाख का मुआवजा, और घायलों को ₹2 लाख देने की घोषणा की है. उलिंदाकोंडा पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

ड्रंक ड्राइविंग- भारत की सड़कों पर खामोश मौत का सिलसिला

सड़क सुरक्षा मंत्रालय के अनुसार, 2023 में 2,690 सड़क हादसे शराब पीकर गाड़ी चलाने के कारण हुए, जिनमें 1,442 लोगों की मौत हुई. इसके बावजूद लाइसेंस प्रक्रिया में धांधली, और शराब पीकर वाहन चलाने की आदत जैसी समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं.

कुर्नूल बस हादसे में अब तक क्या-क्या हुआ?

  1. आंध्र प्रदेश के कुरनूल में एक प्राइवेट बस और बाइक की टक्कर से भीषण आग लगी, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई.
  2. फुटेज में दिखा कि बाइक सवार शिव शंकर और येर्रुस्वामी हादसे से कुछ घंटे पहले शराब खरीदकर पी रहे थे.
  3. फॉरेंसिक रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि दोनों युवक ड्रंक स्टेट में थे.
  4. बाइक का फ्यूल कैप खुला था, जिससे पेट्रोल सड़क पर फैल गया और बस के नीचे घिसटने से आग भड़क उठी.
  5. बस में 44 यात्री सवार थे, जिनमें से 20 जिंदा जल गए. कई शव पहचान से बाहर थे.
  6. बस ड्राइवर मिरियाला लक्ष्मैया को गिरफ्तार किया गया. उसने फर्जी क्लास 10 सर्टिफिकेट से लाइसेंस हासिल किया था.
  7.  कंपनी ने बस को गैरकानूनी तरीके से स्लीपर कोच में बदला और सेफ्टी टूल्स नहीं रखे थे.
  8.  डीआईजी कोया प्रवीण ने बताया कि बाइक सवारों ने रात 2 बजे नशे में सफर शुरू किया, जिससे हादसा हुआ.
  9.  आंध्र सरकार ने मृतकों के परिजनों को ₹5 लाख और घायलों को ₹2 लाख मुआवजा देने की घोषणा की.
  10.  यह हादसा दिखाता है कि नशे में ड्राइविंग, फर्जी लाइसेंस और लापरवाह ट्रैवल ऑपरेटर — मिलकर देश की सड़क सुरक्षा व्यवस्था की सबसे बड़ी खामी बन चुके हैं.

Similar News