Begin typing your search...

महिला डॉक्टर ने शादी और संबंध बनाने का प्रस्ताव रखा, हथेली पर नोट लिखने वाली सतारा सुसाइड केस के चौंकाने वाले खुलासे

सतारा में हुई महिला डॉक्टर सुसाइड केस में नया खुलासा सामने आया है. जांच में पता चला कि मृतक महिला के हाथ की हथेली पर नोट लिखा था, जिसमें उसने शादी और संबंध बनाने का प्रस्ताव दिया था. यह खुलासा मामले की गंभीरता को और बढ़ा रहा है. स्थानीय पुलिस और परिवार इस मामले की जांच कर रहे हैं, ताकि मौत के पीछे की असली वजह सामने आ सके.

महिला डॉक्टर ने शादी और संबंध बनाने का प्रस्ताव रखा, हथेली पर नोट लिखने वाली सतारा सुसाइड केस के चौंकाने वाले खुलासे
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 26 Oct 2025 4:36 PM

महाराष्ट्र के सतारा ज़िले के फालतन उप-जिला अस्पताल में कार्यरत 28 वर्षीय महिला डॉक्टर की कथित आत्महत्या मामले ने नया मोड़ ले लिया है. पुलिस ने इस मामले में एक तकनीकी पेशेवर (टेक्की) और एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर (PSI) को गिरफ्तार किया है. डॉक्टर ने कथित तौर पर आत्महत्या से पहले अपने हाथ पर एक सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें इन दोनों के नाम साफ तौर पर दर्ज थे. यह घटना तब सामने आई जब डॉक्टर ने कथित रूप से बार-बार टेक्की को शादी के लिए दबाव डालते हुए संबंध बनाए रखने की मांग की. पुलिस के अनुसार, इसी तनाव के चलते उन्होंने यह चरम कदम उठाया.

डॉक्टर की मौत से हड़कंप, सुसाइड नोट में दो नाम दर्ज

पुलिस जांच में सामने आया है कि डॉक्टर ने आत्महत्या से पहले अपने हाथ की हथेली पर लिखा- “PSI गोपाल बदाने और प्रशांत बंकार मेरी मौत के ज़िम्मेदार हैं.” इसके आधार पर दोनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64 (बलात्कार) और 108 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

आरोपी टेक्की के परिवार ने दी सफाई

आरोपी टेक्की प्रशांत बंकार के परिवार ने दावा किया है कि उसे पुणे फार्महाउस से नहीं बल्कि उनके फालतन स्थित घर से गिरफ्तार किया गया. उसके भाई ने कहा कि “हमने ही उसे पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने को कहा था. उसके सभी सोशल मीडिया और कॉल रिकॉर्ड हमने पुलिस को सौंप दिए हैं. मेरा भाई कभी डॉक्टर को कॉल नहीं करता था, बल्कि डॉक्टर ही बार-बार उससे संपर्क करती थीं.”

डॉक्टर टेक्की के परिवार के साथ रह रही थी किराए पर

पुलिस जांच में यह भी पता चला कि मृतक महिला डॉक्टर पिछले एक साल से आरोपी टेक्की के परिवार के साथ किराए के मकान में रह रही थी और ₹4,000 मासिक किराया देती थी. आरोपी की बहन ने बताया “पिछले महीने मेरे भाई को डेंगू हुआ था. उसी दौरान डॉक्टर ने उसका इलाज किया और दोनों ने एक-दूसरे के नंबर एक्सचेंज किए. करीब 15 दिन पहले डॉक्टर ने शादी का प्रस्ताव रखा, जिसे मेरे भाई ने ठुकरा दिया. दिवाली के समय वह बहुत तनाव में दिख रही थीं, लेकिन हमने सोचा कि काम का दबाव होगा. वह हमारे परिवार जैसी थीं.”

डिजिटल सबूत और कॉल रिकॉर्डिंग से खुलासा

सतारा पुलिस ने बताया कि जांच में कई चैट्स और कॉल रिकॉर्डिंग बरामद की गई हैं, जिनमें डॉक्टर ने अपने मानसिक तनाव और दबाव के बारे में चर्चा की थी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि “आरोपी टेक्की ने बयान दिया है कि डॉक्टर लगातार शादी और संबंध के लिए दबाव बना रही थीं. वहीं, आरोपी सब-इंस्पेक्टर ने भी आत्मसमर्पण कर दिया है. दोनों के खिलाफ डिजिटल सबूत मिलने के बाद मामला दर्ज किया गया.” डॉक्टर का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और फॉरेंसिक जांच में सुसाइड नोट की पुष्टि की जा रही है. पुलिस का कहना है कि इस केस में डिजिटल और मेडिकल रिपोर्ट निर्णायक साबित होगी.

अगला लेख