सड़क पर बिखरी लाशें, खून से सने थे कई लोग..., कुर्ला बस हादसे के चश्‍मदीदों ने सुनाया आंखों देखा हाल

कुर्ला वेस्ट में बस की स्पीड अचानक तेज हो गई और बस 5-6 ऑटोरिक्शा, 10 बाइक और करीब 10 पैदल यात्रियों को टक्कर मारते आगे निकल गई. इस घटना में 3 महिलाएं और 4 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. एक्सीडेंट में 49 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है. बस के ड्राइवर ने दावा किया कि ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ था.;

( Image Source:  @SanghamitraLIVE )

Kurla Bus Accident News: मुंबई के कुर्ला में सोमवार की रात भीषण हादसा हुआ. इस दौरान बस की स्पीड अचानक तेज हो गई और बस 5-6 ऑटोरिक्शा, 10 बाइक और करीब 10 पैदल यात्रियों को टक्कर मारते आगे निकल गई. इस घटना में 3 महिलाएं और 4 लोगों की मौत की खबर सामने आई है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक्सीडेंट में 49 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है. बस के ड्राइवर ने दावा किया कि ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ था. पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है वहीं पूरे मामले की जांच की जा रही है. इस बीच घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने घटना की आंखों देखी बताई है.

हादसे में अफरीन शाह की मौत

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे में अफरीन शाह (19 वर्षीय) अपनी पहली नौकरी से पहले दिन शाम को घर लौट रही थी. उसे रिक्शा नहीं मिला तो उसने पापा अब्दुल सलीम को फोन किया और उसके पापा ने उसे कुर्ला स्टेशन जाने को कहा. कुछ ही देर बाद सलीम को एक और फोन आया, जिसमें उसे अस्पताल जाने के लिए कहा गया. वहां उसे अफरीन का शव मिला.

भीड़ ने ड्राइवर को पीटा- कपिल सिंह

NBT की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के व्यक्त स्थान पर मौजूद कपिल सिंह ने बताया कि रूट नंबर 332 की बेस्ट बस कुर्ला और अंधेरी रेलवे स्टेशन के बीच चलती है, वह यात्रियों से भरी हुई थी. बस ने पहले एक ऑटो को टक्कर मारी फिर एक के बाद एक गाड़ियों को टक्कर मारते हुए आंबेडकर कॉलोनी गेट से टक्करा गई. गुस्साई भीड़ ने ड्राइवर को पकड़ लिया और खूब पीटा.

कई पैदल यात्री को मारी टक्कर

NBT की रिपोर्ट के मुताबिक, कुर्ला के रहने वाले जैद अहमद ने बताया कि जब मैं रेलवे स्टेशन जाने के लिए अपने घर से निकल रहा था, तो मैंने एक तेज आवाज सुनी और देखा कि बेस्ट बस के ड्राइवर ने कई पैदल यात्री और वाहनों को टक्कर मार दी. उन्होंने रिक्शा में फंसे कुछ घायल लोगों को बचाया.

बस की चपेट में आई कार

जीशान अंसारी ने कहा, "मैं अपने दोस्तों के साथ रॉयल स्वीट्स की दुकान के सामने खड़ा था, तभी मैंने देखा कि एक बस तेज रफ्तार में चल रही थी. अंसारी ने कहा, बस के रुकने से पहले उनकी कार को 100 मीटर तक घसीटा गया. अंसारी ने बताया, "कई लोग खून से लथपथ पड़े थे. घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई और घायलों को अस्पताल ले जाने लगी."

बेस्ट ट्रांसपोर्ट का बयान

बेस्ट इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट ने कहा है कि शुरुआती जानकारी से पता चलता है कि ड्राइवर ने "बस पर से नियंत्रण खो दिया था". पुलिस ने कहा कि ड्राइवर संजय मोरे को हिरासत में ले लिया गया है और उस हत्या समेत कई आरोप लगाए गए हैं.

Similar News