Begin typing your search...

30 से 40 गाड़ियों को मारी टक्कर, 50 से अधिक लोगों को कुचला, कुर्ला हादसे में अब तक कितनी मौत?

मुंबई के कुर्ला (पश्चिम) क्षेत्र सोमवार की रात एक दर्दनाक हादसा हुआ. यह हादसा उस वक्त हुआ जब बेस्ट की बस कुर्ला स्टेशन से अंधेरी की ओर जा रही थी. हादसे में बस ने बहुत से वाहनों को टक्कर मारी. हादसे के बाद, घायलों को सायन और कुर्ला भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया.

30 से 40 गाड़ियों को मारी टक्कर, 50 से अधिक लोगों को कुचला, कुर्ला हादसे में अब तक कितनी मौत?
X
( Image Source:  ANI )

सोमवार रात को मुंबई के कुर्ला (पश्चिम) क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक बेस्ट बस तेज रफ्तार में सड़क पर दौड़ने लगी. इस दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई और 49 अन्य घायल हो गए. यह हादसा उस वक्त हुआ जब बेस्ट की बस कुर्ला स्टेशन से अंधेरी की ओर जा रही थी. हादसे में बस ने बहुत से वाहनों को टक्कर मारी, जिसमें एक ऑटोरिक्शा, कुछ कारें, और पैदल यात्री शामिल थे.

सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि लाल रंग की बेस्ट बस तेज रफ्तार से सड़क पर दौड़ रही थी. सबसे पहले उसने एक ऑटोरिक्शा को टक्कर मारी. इसके बाद बस ने कुछ कारों और पैदल यात्रियों को भी अपनी चपेट में लिया. इस दुर्घटना के बाद, बस एक आवासीय परिसर के गेट से भी टकराई. नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि ऐसा लगता है कि बस के ब्रेक फेल हो गए थे, जिसकी वजह से चालक नियंत्रण खो बैठा और यह दुर्घटना हुई.

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

हादसे के बाद, घायलों को सायन और कुर्ला भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसा रात 9.50 बजे हुआ था, और घटनास्थल पर पहले पहुंचने वाले लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया. एक प्रत्यक्षदर्शी जैद अहमद ने बताया कि वह रेलवे स्टेशन जा रहे थे, तभी उन्होंने तेज आवाज सुनी और घटनास्थल पर दौड़कर पहुंचे. उन्होंने बताया कि बेस्ट (बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट) की बस ने कई लोगों को कुचल दिया था, और उन्होंने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की.

डीसीपी ने कही ये बात

डीसीपी जोन 5 गणेश गावड़े ने कहा, "कुर्ला में बेस्ट बस ने नियंत्रण खो दिया और कुछ वाहनों को कुचल दिया. 49 लोग घायल हो गए और 6 लोगों की मौत हो गई. घायलों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है... बस के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है... पूछताछ जारी है..."

मामले की जांच जारी

एक अन्य अधिकारी ने कहा- यह दुर्घटना एक 12 मीटर लंबी इलेक्ट्रिक बस में हुई, जिसे ओलेक्ट्रा कंपनी द्वारा निर्मित किया गया था. यह बस बेस्ट द्वारा वेट लीज पर ली गई थी, और इसके चालक को निजी ऑपरेटर द्वारा उपलब्ध कराया गया था. अधिकारियों के मुताबिक, यह बस केवल तीन महीने पुरानी थी और इसे 20 अगस्त को रजीस्टर्ड किया गया था.

मामले की जांच जारी है, और पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ब्रेक फेल होने का कारण पता किया जा रहा है. इस हादसे ने न केवल स्थानीय नागरिकों को हिलाकर रख दिया, बल्कि बेस्ट परिवहन सेवा की सुरक्षा मानकों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.

अगला लेख