Fact Check: जिंदा है या मर गया 'किरीस का गाना सुनेगा' से वायरल हुआ धूम, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि 'किरीस का गाना सुनेगा' से वायरल हुए धूम की मौत हो गई है और उसकी लाश नाले से बरामद की गई है. अब हर कोई इस वीडियो के पीछे की कहानी और धूम के बारे में जानना चाहता है.;
Krish Ka Gana Sunega: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होती रहती है. आज के समय में सोशल मीडिया किसी को भी स्टार बनाकर नई पहचान दिला सकता है. ऐसा ही मामला झारखंड से सामने आया है. सोशल मीडिया पर झारखंड के जमशेदपुर के रहने वाले पिंटू उर्फ धूम का एक वीडियो अभी तक लोगों के दिल और दिमाग से नहीं निकला है. आपने भी उसकी वो रील देखी होगी, जिसमें धूम गाना सुनाता है. वीडियो में धूम कहता है किरीस का गाना सुनेगा. धूम का ये वीडियो दिसंबर 2025 में इतना वायरल हुआ कि हर कोई उसके बारे में जानने का इच्छुक हो गया.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
सोशल मीडिया पर लोग उसके बारे में सर्च करने लगे और कई वीडियो उसके सामने आए, लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने हर किसी को चिंता में डाल दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दावा किया गया कि धूम की मौत हो गई और उसकी लाश को नाले से बरामद किया गया. हालांकि वीडियो की कोई पुष्टि नहीं हुई है. ये वीडियो इंस्टाग्राम पर viralvikasx नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के नीचे ज्यादातर यूजर्स कमेंट करके लिख रहे हैं कि भाई वो जिंदा है. ऐसे में धूम की मौत की पुष्टि नहीं की जाती है.
सड़क से स्टार तक: पिंटू की जिंदगी की कहानी
पिंटू की जिंदगी की शुरुआत किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी. बहुत छोटी उम्र में उसके सिर से मां-बाप का साया उठ गया. न पढ़ाई का सहारा, न खेलने-कूदने का वक्त, बस रोज का संघर्ष और पेट भरने की चिंता कई सालों तक पिंटू ने कूड़ा बीनकर गुजारा किया. सड़कें उसका घर थीं और संघर्ष उसका साथी. लेकिन किसे पता था कि यही बच्चा अपनी आवाज के दम पर पहचान बनाएगा. कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर पिंटू का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह ऋतिक रोशन की फिल्म 'कृष' का मशहूर गाना 'दिल न दिया' अपने अंदाज में गा रहा था. साधारण कपड़े और मजबूरी भरे हालात के बावजूद उसकी आवाज में सच्चाई और मासूमियत लोगों के दिलों को छू गई.
वायरल वीडियो ने बदल दी जिंदगी
पिंटू का वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया. 'किरीस का गाना सुनेगा?' ये लाइन लोगों की जुबान पर चढ़ गई. लाखों व्यूज, हजारों रील्स और मीम्स की बाढ़ आ गई. लोग जानना चाहते थे कि आखिर यह शख्स कौन है जिसकी आवाज इतनी दिल छू लेने वाली है.
जब पता चला कि वायरल वीडियो में दिख रहा शख्स एक अनाथ है और कूड़ा बीनकर जिंदगी चला रहा है, तो कहानी में भावनात्मक मोड़ आया. सोशल मीडिया यूजर्स ने न सिर्फ पिंटू के टैलेंट की तारीफ की बल्कि उसके भविष्य को लेकर चिंता जताई.