बॉस ने नहीं दी छुट्टी तो सरकारी कर्मचारी ने कलीग को चाकू से गोदा
ऑफिस से छुट्टी न मिलने पर यकीनन गुस्सा आता है, लेकिन सोचिए क्या हो जब बात जान पर बन आए? कुछ ऐसा ही हुआ है कोलकाता के एक कर्मचारी के साथ. कोलकाता से एक मामला सामने आया है, जिसमें एक सरकारी ऑफिस में काम करने वाले वर्कर ने अपनी 3 साथियों पर चाकू से वार किया.;
ऑफिस में छुट्टी को लेकर अक्सर विवाद होते हैं. कई बार बॉस छुट्टी देने से मना कर देते हैं. इसके कारण गुस्सा बहुत आता है, लेकिन क्या हो जब इस पर काबू न कर पाए? कोलकाता से एक भयानक घटना सामने आई है. जहां छुट्टी को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक सरकारी कर्मचारी ने अपने 3 साथियों पर चाकू से हमला कर दिया. इतना ही नहीं, वह वीडियो में खून से लथपथ चाकू भी दिखाते हुए नजर आ रहा है.
कोलकाता के न्यू टाउन के टेक्नीकल बिल्डिंग में एजुकेशन डिपार्टमेंट के एक वर्कर अमित सरकार ने यह कदम उठाया. अमित ने सिक्योरिटी गार्ड पर हमला किया. चाकू से हमले के कारण लोगों को चोट आई. जहां इन लोगों का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने चाकू से हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अब वह पुलिस की हिरासत में है. कहा जा रहा है कि यह विवाद छुट्टी और फाइल रोकने के कारण शुरू हुआ था.
शक के चलते हुई मौत
इससे पहले कोलकाता के ईएम बाईपास में एक चाय की दुकान के पास एक महिला की हत्या हो गई. यह एक नाबालिग लड़के के हिंसक हमले का नतीजा है. हमलावार को कथित तौर पर शक था कि महिला का उसके पिता के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है.
क्या है मामला?
दरअसल हुआ यह था कि पीड़िता नाबालिक के पिता के साथ एक रेस्टोरेंट में बैठी थी. तभी लड़का अपनी मां और अन्य लोगों के साथ वहां पहुंचा. इसके बाद नाबालिग लड़के ने युवती पर हिंसक हमला किया और उसे कई बार चाकू मारा. हमले के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घायल युवती को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टर की कोशिशों के बावजूद गंभीर चोटों के कारण युवती की अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस ने घटना से जुड़े लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है.