हनुमान चालीसा का पाठ, हर दिन 20 किलोमीटर की पदयात्रा; क्यों पैदल ही जामनगर से द्वारका जा रहे Anant Ambani?
अनंत अंबानी ने मंगलवार को कहा कि जामनगर स्थित उनके घर से द्वारका तक पदयात्रा पिछले पांच दिनों से चल रही है. वह चार दिन में द्वारकाधीश पहुंच जाएंगे. अनंत रोजाना रात को 10-12 किमी चलते हैं. साथ ही, उन्होंने बताया कि वह हर काम से पहले द्वारकाधीश को याद करते हैं.;
एक बार फिर से अनंत अंबानी चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने एक नई पहल की है, जहां वह कृष्ण की नगरी जामनगर से द्वारका तक पदयात्रा कर रहे हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वह करीब 140 किमी लंबी यात्रा करेंगे.
इस यात्रा पर अनंत अंबानी ने कहा कि वह हमेशा नए काम की शुरुआत करने से पहले द्वारकाधीश को याद करते हैं, जिससे उनका काम हमेशा बिना किसी परेशानी के पूरा हुआ है. इसके आगे उन्होंने बताया कि उन्हें इस यात्रा को पूरा करने में 2-4 दिन लग सकते हैं. अब ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर अनंत अंबानी यह यात्रा क्यों कर रहे हैं. चलिए जानते हैं इसका कारण.
पदयात्रा का कारण
अनंत अंबानी का 10 अप्रैल को जन्मदिन है. ऐसे में उन्होंने इस दिन को भगवान द्वारकाधीश के दर्शन के साथ मनाने का संकल्प लिया है. इस दिन को वह मंदिर में धूमधाम से भव्य पूजा-अर्चना के साथ मनाएंगे. इस साल वह 30 साल के होने वाले हैं.
वंतारा प्रोजेक्ट के बारे में
वंतारा की स्थापना आरआईएल और रिलायंस फाउंडेशन के बोर्ड में डायरेक्टर अनंत अंबानी के नेतृत्व में की गई है. वंतारा को भारत सरकार द्वारा ‘कॉर्पोरेट’ श्रेणी में पशु कल्याण के लिए भारत के सर्वोच्च सम्मान ‘प्राणी मित्र’ नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है. यह पुरस्कार राधे कृष्ण मंदिर हाथी कल्याण ट्रस्ट (RKTEWT) के असाधारण योगदान को मान्यता देता है, जो वंतारा के तहत एक संगठन है जो हाथियों के बचाव, उपचार और आजीवन देखभाल के लिए समर्पित है.
कौन हैं अनंत अंबानी?
अनंत अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के डायरेक्टर हैं. पिछले साल उन्होंने राधिका मर्चेंट से शादी रचाई थी. इसके अलावा, डीएनए इंडिया के अनुसार, अनंत अंबानी की कुल संपत्ति 40 बिलियन डॉलर के करीब है.