हमें ठंड क्यों लगती है, टेंपरेचर को कैसे मैनेज करता है हमारा शरीर?
सर्दियों के दौरान आस-पास का तापमान मानव शरीर के तापमान की तुलना में काफी कम होता है. इसलिए, तापमान के अंतर के कारण गर्मी मानव शरीर से आस-पास के तापमान में प्रवाहित होती है.;
दिल्ली में पिछले चार दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सर्दियों में लोगों को ठंड लगना आम बात है. मिशिगन विश्वविद्यालय के रिसर्चर्स ने एक ऐसे प्रोटीन की पहचान की है, जो स्तनधारियों को ठंडे तापमान का एहसास करने में सक्षम बनाता है, जिससे सेंसरी बायोलॉजी के क्षेत्र में एक जरूरी अंतर को पाट दिया गया है.
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि हमें ठंड क्यों लगती है. साथ ही, ठंड का असर हमारी बॉडी पर कैसे पड़ता है. कुछ इस ही तरह के सवालों को जानने के लिए इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ें.
सर्दियों में हमें ठंड क्यों लगती है?
सर्दी के मौसम में हमारे आसपास का टेंपरेचर बॉडी के तापमान की तुलना में काफी कम होता है. जहां हमारी बॉडी की हीट आसपास टेंपरेचर में फ्लो हो जाती है. इसके चलते बॉडी का तापमान कम हो जाता है और हमें ठंड लगती है. बॉडी के 37 डिग्री सेल्सियस इंटरनल टेंपरेचर को बनाए रखना होता है. इसके लिए हमारी बॉडी ने एनवायरमेंट में उतार-चढ़ाव का जवाब देने के लिए सोफेस्टिकेटेड मैकेनिज्म डेवपल किए हैं. जब कोर का तापमान सामान्य सीमा से बाहर गिरता या बढ़ता है, तो हमारा शरीर इसे मैनेज करने के लिए कदम उठाता है.
शरीर ठंड पर कैसे रिएक्ट करती है?
ह्यूमन्स थर्मोरेग्यूलेशन के जरिए एक स्थिर शरीर का तापमान बनाए रखते हैं. सरीसृपों के विपरीत जिनका शरीर का तापमान उनके पर्यावरण के साथ बदलता रहता है. इंसानों को हर समय एक समान शरीर का तापमान बनाए रखने की आवश्यकता होती है.
जब शरीर को ठंड लगती है तो क्या होता है?
- जब शरीर को ठंड लगती है, तो हेयर इरेक्टर मसल्स कॉन्ट्रैक्ट हो जाती है. यह स्किन पर गर्म हवा की एक परत को फंसाता है, जो एक्सट्रा इन्सुलेशन की तरह काम करता है. इस दौरान पसीना नहीं आता है.
- वहीं,वेसोकंसट्रिक्शन हो जाता है. इसमें त्वचा की सतह के पास ब्लड वेसल होते हैं, जो सिकुड़ जाते हैं. इससे त्वचा की सतह पर ब्लड कम पहुंचता है और इसलिए रेडिएशन के जरिए गर्मी कम निकलती है.
- जब ठंड लगती है, तब शरीर कंपकंपाने लगता है. हाइपोथैलेमस द्वारा नर्व इंपल्स को स्केलेटल मसल्स में भेजा जाता है, ताकि तेजी से कॉन्ट्रैक्शन हो, जिससे गर्मी पैदा होगी. इसलिए कंपकंपी शरीर के तापमान को बढ़ाने में मदद करती है. शरीर के तापमान को बढ़ाने के लिए लीवर ज्यादा गर्मी पैदा करता है, जिससे मेटाबॉलिक रेट बढ़ता है.