19 मिनट 34 सेकेंड वाले Video के बाद अब सोशल मीडिया पर Viral हो रहा ये कपल, यूजर्स बोले- नया सीजन आ गया

19 मिनट 34 सेकेंड वाले कथित वायरल वीडियो के बाद अब सोशल मीडिया एक 12 सेकेंड का वीडियो वायरल होने लगा है. 12 सेकेंड वाले वीडियो दिख रहे कपल की अब सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी है. जिसको लेकर यूजर्स तरह-तरह की कमेंट भी कर रहे हैं.;

( Image Source:  X/ @justriya94 )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

सोशल मीडिया पर अभी तक यूजर्स के सिर से 19 मिनट 34 सेकेंड वाले कथित वायरल वीडियो का भूत नहीं उतरा है. इसके बाद कई और वायरल MMS की चर्चा सोशल मीडिया पर चल रही है, लेकिन अभी भी सोशल मीडिया पर यूजर्स 19 मिनट 34 सेकेंड वाले वायरल वीडियो की बात करते नहीं थक रहे हैं. आए दिन इसको लेकर सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ देखने को मिल जाता है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

इस बीच अब एक और क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसके बाद एक बार फिर से यूजर्स के बीच वायरल वीडियो को लेकर चर्चा तेज हो गई है. कमेंट बॉक्स में लिंक मांगने की होड़ मच गई है. लेकिन फिर से कुछ यूजर्स को नए कपल पर चर्चा करने का मौका मिल गया है.

सोशल मीडिया पर नए कपल की चर्चा

सोशल मीडिया पर अब एक नए कपल का 12 सेकेंड का छोटा सा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़का और लड़की दिख रहे हैं. वीडियो में लड़की रोती हुई दिखाई दे रही है. इसके बाद लड़का तुरंत फोन हटा लेता है. इस वायरल वीडियो को @justriya94 नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है. जिसके कैप्शन में लिखा है कि 19:34 वाले वायरल वीडियो के बाद, सबकी नजरें इस कपल पर हैं. वहीं वीडियो पर लिखा है कि एक का सीजन मिल नहीं रहा है और इनका नया सीजन आ गया. अब ये 12 सेकेंड का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

कमेंट बॉक्स में हो रही चर्चा

इस वीडियो के नीचे कमेंट बॉक्स में यूजर्स तरह-तरह की कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करके लिखा कि 'इनका भी क्या ही वीडियो है लिंक किस किस चाहिए.' दूसरे यूजर ने लिखा कि 'वे बस चल रहे ट्रेंड्स को फॉलो कर रहे हैं.'

वहीं तीसरे यूजर ने लिखा कि 'कुछ लोग हमेशा एक लड़की का करियर खराब करने की कोशिश क्यों करते हैं?' हालांकि ये वीडियो क्या है किसका है कितनी इसमें सच्चाई है इसका किसी को कुछ नहीं पता और न ही स्टेट मिरर हिंदी इस वीडियो की कोई पुष्टि करता है. 

Similar News