इंडियन आर्मी का सुनेगा गाना? Kirish Ka Gana Sunega के बाद सोशल पर छाया भारतीय जवानों का VIDEO

Kirish Ka Gana Sunega के बाद सोशल मीडिया पर इंडियन आर्मी का सुनेगा गाना वायरल हो रहा है. वीडियो में भारतीय सेना के जवान दिल ना दिया गाना गाते हुए परेड की तैयारी कर रहे हैं. ये वीडियो यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है. जिस पर अब यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.;

Indian army ka gana sunega

(Image Source:  X/ @rrkforyou )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

सोशल मीडिया पर बीते कुछ समय से Kirish Ka Gana Sunega खूब वायरल हो रहा है. ये गाना झारखंड के जमशेदपुर के एक कचरे वाले लड़के धूम उर्फ पिंटू ने गाया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर इतना ज्यादा वायरल हुआ कि आज धूम को हर कोई जानने लगा है. यूजर्स पर Kirish Ka Gana Sunega का जादू ऐसा चला कि रील्स से लेकर वीडियो, पोस्ट और मीम्स तक सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे.

वहीं अब Kirish Ka Gana Sunega के बाद सोशल मीडिया पर इंडियन आर्मी का सुनेगा गाना वायरल हो रहा है. वीडियो में भारतीय सेना के जवान दिल ना दिया गाना गाते हुए परेड की तैयारी कर रहे हैं. ये वीडियो यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है. जिस पर अब यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें रिपब्लिक डे परेड रिहर्सल से पहले इंडियन आर्मी के जवान वार्म-अप के दौरान गाया “ले बेटा प्यार ना किया तो क्या किया” गाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को अब अलग-अलग अकाउंट से एक्स पर शेयर किया जा रहा है. वहीं वीडियो को यूजर्स का जमकर प्यार भी मिल रहा है.

एक यूजर ने वीडियो शेयर करके कैप्शन में लिखा कि गणतंत्र दिवस समारोह का रिहर्सल था, जवान प्रैक्टिस कर थक गए थे. फिर कमांडर ने कहा कि "किरिश का गाना सुनेगा? किरिश का ?" उसके बाद आप खुद देखिए.'

दूसरे यूजर ने पोस्ट शेयर करके लिखा 'किरीश का सुनेगा गाना...ये मै नही इंडियन आर्मी का वायरल परेड है. जिसमे वो दिल ना दिया गाना गाते नज़र आ रहे है.'

Similar News